देवघर : सरकार की कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसकी जानकारी शायद कुछ लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. जानकारी के अभाव योजनाओं के लिए आवंटित राशि भी कई बार वापस हो जाती है.
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए बस आपको एक कदम बढ़ाना होगा. इसमें कल्याण विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, गव्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, इंदिरा आवास योजना व राजीव आवास योजना समेत बैंकों व डाकघर से जुडी कई योजनाएं है. इन विभागों की योजनाओं से बच्चियों की शादी, बोरोजगारों को रोजगार व किसान अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं.
समाज कल्याण विभाग
समाज कल्याण विभाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ उठाने के लिए आंगनबाड़ी केंदोें में संबंधित सेविका से फार्म प्राप्त कर आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन जमा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लड़कियों का उम्र समी 18 वर्ष निर्धारित है. इस योजना के तहत लाभुक को 30 हजार रुपये की सहयोग राशि मिलेगी. लक्ष्मी लॉडली योजना में भी 18 वर्ष की उम्र के बाद योजना का लाभ राशि के रुप में प्राप्त होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना
डाक घर व बैंकों में केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना से आप अपने बच्चियों का भविष्य संवार सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में शुन्य से 11 वर्ष तक के लड़कियों को लाभ दिया जाना है.
इस योजना के तहत बैंक व डाकघर में खाता खुलवाकर एक हजार से 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. यह प्रिमियम राशि 14 वर्ष तक जमा लिया जायेगा. 18 वर्ष की उम्र में लड़की मच्यूरिटी की 50 फीसदी राशि उठा सकती है. जबकि 22 वर्ष की उम्र में मैच्यूरिटी पूर्ण राशि उठा सकती है.
आवास योजना
शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए राजीव आवास योजना व ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए इंदिरा आवास योजना केंद्र सरकार है. राजीव आवास योजना का लाभ नगर निगम व इंदिरा आवास योजना का लाभ प्रखंड कार्यालय से मिलेगा. राजीव आवास योजना के लिए निगम में निर्धारित समय पर आवेदन जमा करना होगा. जबकि इंदिरा आवास के लिए पंचायत कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. ग्राम सभा से चयन होने के बाद इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा.
गव्य विकास विभाग
गव्य विकास विभाग से दो गाय से लेकर 20 गाय अनुदान पर देने की योजना सरकार द्वारा समय-समय पर निकाला जाता है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गव्य विकास विभाग में आवेदन प्राप्त कर निर्धारित समय के अंदर गव्य विकास कार्यालय में ही आवेदन जमा करना होगा.
अनुदान पर कृषि यंत्र
कृषि विभाग के भूमि संरक्षण कार्यालय से किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर देने के लिए कई योजनाएं है. किसान पहले-पहले पाओ समेत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भूमि संरक्षण कार्यालय में ही आवेदन जमा कर ट्रैक्टर, पावर ट्रीलर, पम्पसेट समेत अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं.
उद्योग विभाग से ऋण
उद्योग विभाग से बेरोजगारों के लिए पीएमइजीपी के तहत अनुदान पर ऋण की सुविधा है. शिक्षित बेरोजगार पीएमइजीपी के तहत जिला उद्योग केंद्र में आवेदन जमा कर पांच लाख से 25 लाख रुपये तक अनुदान पर ऋण प्राप्त कर रोजगार शुर कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक एक से दो माह के दौरान आवेदन जमा लिया जाता है.
खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड
खाद्य आपूर्ति विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के लिए 31 जनवरी तक आवेदन नगर निगम व प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं. अधिनियम में मापदंड के अनुसार योग्य लाभुकों को अनाज व जो मापदंड के बाहर है उन्हें केरोसिन सरकारी अनुदान पर मिलेगा.
पेंशन योजना का उठायें लाभ
सामाजिक सुरक्षा के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कई तरह के पेंशन योजनाएं चल रही है. इसमें वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन योजना है. इस योजना में लाभुकों को 600 रुपये प्रतिमाह लाभ दिया जायेगा. योजना का लाभ पाने के लिए नगर निगम व अंचल कार्यालय में वार्ड पार्षद व मुखिया के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.