22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी खौफ के बावजूद नववर्ष के स्वागत में दुनिया

सिडनी : दुनिया ने नव वर्ष 2016 का स्वागत जश्न और उत्साह के साथ किया. यूरोप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने और दुबई के एक होटल में आग लग जाने का असर भी इस मौके पर देखने को मिला. ब्रसेल्स और पेरिस में नवंबर के आतंकी हमले के मद्देनजर आतिशबाजी रद्द कर दी गयी थी. […]

सिडनी : दुनिया ने नव वर्ष 2016 का स्वागत जश्न और उत्साह के साथ किया. यूरोप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने और दुबई के एक होटल में आग लग जाने का असर भी इस मौके पर देखने को मिला. ब्रसेल्स और पेरिस में नवंबर के आतंकी हमले के मद्देनजर आतिशबाजी रद्द कर दी गयी थी. आस्ट्रेलिया के सिडनी में मध्यरात्रि को जबरदस्त आतिशबाजी के साथ 2016 का स्वागत किया गया. नव वर्ष के उपलक्ष्य में पारंपरिक तौर पर यहां कई आयोजन होते हैं.

नव वर्ष का जश्न मनाने हजारों लोग हांग कांग के प्रसिद्ध विक्टोरिया हार्वर पर एकत्रित हुए थे जहां जमकर आतिशबाजी की गयी. दुबई में दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास एक लक्जरी होटल में भीषण आग लग गयी जहां लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या का उत्सव देखने के लिए एकत्रित हुए थे.

पुलिस ने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मध्यरात्रि के पहले पूरे एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप और आखिरकार अमेरिका में रंग बिरंगी आतिशबाजी की उम्मीद है. यूरोप के बीचो बीच ब्रसेल्स में वार्षिक उत्सव और आतिशबाजी रद्द कर दी गयी. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में नाटो और यूरोपीय संघ का मुख्यालय होने के कारण काफी चौकसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें