Advertisement
आज से पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेंगी संघमित्रा, पुणे व लोकमान्य तिलक
पटना : दानापुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें आज से पाटलिपुत्र जंकशन से ही खुलेगी. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 12141 राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ ही 12296 पटना-बंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस और 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस को भी पाटलिपुत्र जंकशन से ही चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक […]
पटना : दानापुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें आज से पाटलिपुत्र जंकशन से ही खुलेगी. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 12141 राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के साथ ही 12296 पटना-बंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस और 12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस को भी पाटलिपुत्र जंकशन से ही चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 12142 लोकमान्य तिलक सुबह 11.10 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुलेगी और वापसी में 12141 सुबह 04.15 बजे यहां आकर समाप्त होगी. इसी तरह, 12150 पटना-पुणे रात्रि 22.50 में पाटलिपुत्र जंकशन से खुलेगी और वापसी में 12149 सुबह 4 बजे आकर समाप्त होगी. 12296 पटना-बंगलोर संघमित्रा को शाम 7.45 बजे को पाटलिपुत्रा जंकशन से खोला जायेगा और वापसी में 12295 सुबह 9.20 बजे यहां आकर समाप्त होगी.
सीपीआरओ ने बताया कि एक जनवरी से कैपिटल एक्सप्रेस व दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर से चलाया जायेगा. 13246/13248 कैपिटल एक्सप्रेस रात 10.45 में राजेंद्र नगर से खुलेगी और वापसी में 13245/13247 सुबह चार बजे वहीं समाप्त होगी. इसी तरह, 12352 दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस रात 09.10 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी और 12351 सुबह 06.30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पर समाप्त होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement