हाजीपुर : वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये फाइनल मैच में बिहटा की टीम ने वैशाली को 20 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के कुमार आदित्य को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया.
स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में 20-20 ओवरों के इस मैच में टॉस जीत कर पहले बिहटा की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया. अपनी टीम के लिए कुमार आदित्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 बॉल में आतिशी 114 रनों की पारी खेली. यह प्रतियोगिता का पहला तथा एकमात्र शतक रहा. अपनी इस शतकीय पारी में कुमार आदित्य ने 10 छक्के तथा 9 चौके लगाये. इसके अलावा मनीष ने 12 रन तथा ऋषभ राकेश ने 10 रनों की पारी खेली.
वैशाली टीम के लिए संदेश, विक्रम एवं जितेंद्र ने एक-एक विकेट लिये. बिहटा की टीम 20 ओवरों की समाप्ति पर छह विकेटों के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. 161 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी वैशाली की टीम ने सभी विकेटों के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. वैशाली टीम के लिए विक्रम ने 39 , कुमार विजय ने 32 तथा वीरेंद्र ने 28 रनों की पारी खेली.
बिहटा टीम के लिए राजू ने 4 विकेट, कुमार आदित्य ने दो विकेट, रीतेश ने दो तथा ऋषभ एवं धरमेश ने एक-एक विकेट लिया. विजेता टीम के कुमार आदित्य को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
मैच समाप्ति पर विजेता टीम को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, जिप अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की. उपविजेता टीम को संरक्षक दामोदर प्रसाद सिंह ने कप प्रदान किया. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहटा के कुमार आदित्य,
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार वैशाली के विक्रम कुमार सिंह, सवश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार वैशाली के इकबाल हयात खान को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका पटना के जसीम अहमद एवं वैशाली के धर्मेंद्र कुमार ने निभायी. मंच संचालन प्रकाश कुमार सिंह ने, जबकि स्कोरर की भूमिका सर्वेश कुमार ने निभायी.