जहानाबाद : गुरुवार वर्ष 2015 के अंतिम दिन की अंतिम शाम गांव से शहर तक गुलजार रहा. लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा. हर तरफ घड़ी की सूई 12:00 पर पहुंचने का इंतजार था. 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई और सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2016 का वेलकम पटाखा फोड़ कर करने लगे. एक तरफ जहां नववर्ष का स्वागत किया जा रहा था,
वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2015 को बाय-बाय कहा जा रहा था. मध्य रात्रि से ही अपनों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. एक वर्ष में कई खट्टे-मीठे रंगों को देख चुके लोगों ने नये वर्ष के आगमन के साथ ही उसे भी भुला कर खुशियों के बीच जीवन का एक नया अंदाज शुरू किया. सबने उम्मीद जतायी है कि यह वर्ष सुख, शांति, समृद्धि के साथ प्रेम और भाईचारे को सबल बनायेगा.
सेलिब्रेशन के बीच 2015 को दी विदाई : नये साल के स्वागत में हर तरफ जोरदार जश्न की तैयारियां हैं. उमंग से लबरेज युवाओं की टोली हैड शेक करते हुए पूरी तरह से मुड में नजर आयी . इस बीच खुशगवार मौसम ने भी उन्हें मौज-मस्ती की खुली छूट दे दी है. ठंडा-गरम के मिले-जुले एहसास से सराबोर हो नौजवान फर्स्ट जनवरी की अहले सुबह ही पिकनिक पर रवाना होने को उतावले दिखे. वाहनों की बुकिंग के साथ ही जरूरी समान भी एकत्र किये जा रहे थे.
भूली-बिसरी यादों के साथ पुराने साल का अलविदा कहने और नयी उम्मीदें लेकर आनेवाले नववर्ष के लिए मैसेज -मेल का दौर भी गुरुवार की रात से ही चलना शुरू हो गया . रंग बिरंगें ग्रीटिंग्सऔर रेड रोज भी खासे डिमांड में रहे. न्यू इयर के मौके पर देर रात शुरू होनेवाली पार्टियों के लिए होटल-रेस्तराओं में विशेष इंतजाम किये गये. इधर नये साल के आगमन को खुशगवार और यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाने की जोरदार तैयारी है.
हालाकि नववर्ष के प्रथम दिन शुक्रवार है. नॉनवेज का डिमांड काफी बढ़ा हुआ है. वहीं कुछ परिवारों में नये साल की शुरुआत मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ होगी. शहर के गोरक्षणी देवी मंदिर, सांईं मंदिर, एरोड्राॅम चर्च समेत कई स्थलों पर में लोग जुटेंगे.
..ताकि जारी रहे जश्न ़: नये साल को लेकर हर जगह पार्टियों का दौर चलेगा .सो , जश्न में खलल न पड़े इसके लिए जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है . नशे के बगैर साल के पहले दिन को रंगीन बनाने के लिए डिशब्रेक डांस का सहारा लिया जा सकता है . लड़कियां ग्रुप इंवेंट में शामिल हों . तंग गलियों और सुनसान जगहों पर जाने से बचें. शाम ढलने से पूर्व ही घर लौट आएं . अंजान लोगों के समूह में शामिल न हों.