सुपौल : सदर प्रखंड के चैनसिंह पट्टी पंचायत में गुरुवार को विधान पार्षद सह उप सभापति मो हारुण रशीद द्वारा फीता काट कर पैक्स गोदाम का उद्घाटन किया गया. 10 लाख 70 हजार की लागत से बनने वाले इस पैक्स गोदाम के निर्माण के बाद यहां के किसानों को पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि इस गोदाम की क्षमता 200 एम टी है. क्षेत्र में गोदाम की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी से इस गोदाम के निर्माण के बाद निजात मिलेगा. मौके को संबोधित करते श्री रशीद ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. जहां आबादी का 79 प्रतिशत लोग किसान है. उन्होंने बिहार सरकार का किसान के प्रति सहयोगात्मक नीति की चर्चा करते कहा कि सरकार किसानों के समस्याओं के निदान को अपनी पहली प्राथमिकता देती है.
यही वजह है कि बिहार में सरकार द्वारा किसानों के लिए रोज नयी नीति तैयार कर उसके समस्या के निदान हेतु प्रयासरत है. इस अवसर पर जिला सहकारिता सह निबंधन पदाधिकारी मो जैनूल आवादीन अंसारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष अलाउद्दीन राज, पैक्स सदस्य बीबी आमदा खातून, मो अमीर उद्दीन, कारों देवी, मो अबीद, रहिना खातून, छेदनी देवी आिद मौजूद थे.