किसनपुर : नौकरी दिलाये जाने की लालच में प्रखंड क्षेत्र में परचे चस्पा कर राशि ऐंठने का कार्य प्रारंभ है. साथ ही मधेपुरा स्थित रेल कारखाना में बहाल किये जाने को लेकर दलाल का चहल पहल जारी है.
Advertisement
नौकरी के नाम पर राशि ऐंठने का काम जारी
किसनपुर : नौकरी दिलाये जाने की लालच में प्रखंड क्षेत्र में परचे चस्पा कर राशि ऐंठने का कार्य प्रारंभ है. साथ ही मधेपुरा स्थित रेल कारखाना में बहाल किये जाने को लेकर दलाल का चहल पहल जारी है. जानकारी अनुसार क्षेत्र में बिना विज्ञापन के फोरमेन पद पर बहाली कराये जाने को लेकर जगह – […]
जानकारी अनुसार क्षेत्र में बिना विज्ञापन के फोरमेन पद पर बहाली कराये जाने को लेकर जगह – जगह यानी बिजली खंभे, गुमटी सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सरीखे दलालों द्वारा पोस्टर लगाया जा रहा है. उक्त पोस्टर पर कुछ मोबाईल नंबर भी उल्लिखित है. जहां युवाओं द्वारा संपर्क साधने पर नामांकन के नाम पर 1250 रुपये अग्रिम भुगतान किये जाने की मांग की जा रही है. वहीं बहाली के लिए चयनित स्थल हेड कार्यालय पटना बताया जा रहा है.
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान नामांकन कराये गये प्रतिभागियों को भोजन, आवास, मेडिकल सहित अन्य सुविधा प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये पोस्टर पर मोबाइल संख्या 900605071 व 9798198341 अंकित है. जहां योग्यता अनपढ़ से लेकर बीए तक तथा पहचान पत्र पर भी नौकरी दिलाये जाने का वादा किया जा रहा है. इस तरह की जालसाजी में सीधा-साधा युवक आसानी से पैसा देकर फस जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement