गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर के तत्वावधान में जिला संघ गढ़हारा में बुधवार की शाम को चार दिवसीय 17वीं अखिल भारतीय रेल जंबुरेट के प्री-रेल जंबुरेट कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटनकर्ता का स्वागत डा पीके सिंह, डॉ शालिनी जैन, एसटी स्काउट ने टाई पहना किया. पांचों पंडल से आये स्काउट एवं गाइड के प्रतिभागियों ने अलग-अलग ग्रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर आगत अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डीआरएम ने कहा कि जंबुरेट के प्री-रेल जंबुरेट का कार्यक्रम अनुशासन की नींव है.
इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने जीवन में विकास व उन्नति के मार्ग में अहम भूमिका निभाते हैं. इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से मानवता, व्यवहारिक ज्ञान, सामाजिक प्राणी व देश के प्रति राष्ट्र भक्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है. वहीं, क्विज में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर अशोक कुमार सिन्हा, रविरंजन तिवारी, मुकेश कुमार सिंह, ममता राय, अनीता कुमारी, गीता भट्टाचार्य, विपिन पांडेय, श्रीकांत शर्मा, शशिकांत आदि उपस्थित थे. संचालन जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनके मेहता ने किया.