21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूमन राइट्स ने जेल प्रशासन को दी राहत

ह्यूमन राइट्स ने जेल प्रशासन को दी राहत – ह्यूमन राइट्स ने पूजा पाठक पर जांच किया बंद -पूजा पाठक की डिलेवरी तिथि चिकित्सकों ने 30 मार्च बतायी संवाददाता, मुजफ्फरपुरशिवहर मंडल कारा में बंद पूजा के गर्ववती होने के मामले में जेल प्रशासन को राहत मिली है. ह्यूमन राइट्स ने इस मामले में जेल प्रशासन […]

ह्यूमन राइट्स ने जेल प्रशासन को दी राहत – ह्यूमन राइट्स ने पूजा पाठक पर जांच किया बंद -पूजा पाठक की डिलेवरी तिथि चिकित्सकों ने 30 मार्च बतायी संवाददाता, मुजफ्फरपुरशिवहर मंडल कारा में बंद पूजा के गर्ववती होने के मामले में जेल प्रशासन को राहत मिली है. ह्यूमन राइट्स ने इस मामले में जेल प्रशासन को किल्लीन चिट दे दिया है. पूजा पाठक मामले की जांच ह्यूमन राइट्स ने यह कहते हुए बंद कर दिया है कि इसमें कोई जेल प्रशासन के कर्मचारी दोषी नहीं हैं. मुकेश पाठक व पूजा की शादी हुई है, तो इसमें जेल कर्मचारी दोषी नहीं है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूजा पाठक के गर्भवती होने के बाद उन्होंने ह्यूमन राइट्स, जेल आइजी व जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया था. इसके बाद जांच शुरू की गयी थी. डिलेवरी तिथि 30 मार्च पूजा पाठक की डिलेवरी तिथि चिकित्सकों ने 30 मार्च को दी है. इसके बाद उसकी देखरेख बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल पूजा पाठक को केंद्रीय कारा में ही रखा गया है. पूजा मुकेश पाठक की पत्नी है. हालांकि, अभी पूजा के गर्भवती मामले में जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से हुई जांच में यह बात सामने आयी कि पूजा 18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी, जबकि उसकी शादी अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक से हुई थी. इधर, जेल के अंदर पूजा व मुकेश पाठक को एकांत किसने उपलब्ध कराया. यहा बड़ा सवाल है. 20 जुलाई को सदर अस्पताल से मुकेश फरार मुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल शिवहर से फरार हो चुका है. मुकेश संतोष झा का शूटर बताया जाता रहा है. मुकेश के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरिकरी हुई. कर्तव्य में लापरवाही के कारण डियूटी पर लगे जवानों को निलंबित कर दिया गया. मंडल कारा पर भी सवाल उठे. इसको लोग भुला भी नहीं पाये थे कि पूजा के गर्भवती होने की सूचना ने कारा प्रशासन को फिर से सवाल के घेरे में डाल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें