13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रस्ताव की हो रही जांच

पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रस्ताव की हाे रही जांचफाेटाे-गया वन, टूगत 29 दिसंबर से शुरू जांच चार जनवरी तक चलेगीमुख्य संवाददाता, गया पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच के आरक्षण प्रस्ताव की जांच की जा रही है. गत 29 दिसंबर से शुरू जांच जिला […]

पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रस्ताव की हाे रही जांचफाेटाे-गया वन, टूगत 29 दिसंबर से शुरू जांच चार जनवरी तक चलेगीमुख्य संवाददाता, गया पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच के आरक्षण प्रस्ताव की जांच की जा रही है. गत 29 दिसंबर से शुरू जांच जिला पंचायती राज कार्यालय में चल रही है, जाे आगामी सात जनवरी तक चलेगी. गुरुवार काे फतेहपुर, खिजरसराय व अतरी प्रखंड के आरक्षण प्रस्ताव की जांच हुई. इससे पहले 29 दिसंबर काे नगर प्रखंड, मानपुर व बेलागंज, जबकि 30 दिसंबर काे बाेधगया, वजीरगंज व टनकुप्पा प्रखंड के आरक्षण प्रस्ताव के कागजात की जांच हुई. दाे जनवरी काे नीमचक बथानी, माेहड़ा, टिकारी, चार जनवरी काे काेंच, गुरारू व परैया, पांच जनवरी काे शेरघाटी, डाेभी, बाराचट्टी, छह जनवरी काे माेहनपुर, गुरुआ व आमस व सात जनवरी काे बांकेबाजार, इमामगंज व डुमरिया प्रखंड के कागजात की जांच की जा रही है. कागजात की जांच जिला पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता निर्मल कुमार शर्मा, प्रमाेद कुमार व सुबाेध कुमार गुप्ता कर रहे हैं. जांच रिपाेर्ट पंचायत राज निदेशालय काे भेजी जायेगी, इसी के आधार पर पंचायत चुनाव में आरक्षण का निर्धारण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें