11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ युवा करेंगे नये वर्ष का स्वागत

नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ युवा करेंगे नये वर्ष का स्वागत फोटो कैप्सन- 3 में – मछली खरीदते ग्राहक4 में – बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़5 में – मुरगा खरीद कर ले जाती महिलाएं6 में – भीड़ से पटा शहर7 में – शहर में बनी जाम की स्थिति8 में – चिल्ड्रेन पार्क […]

नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ युवा करेंगे नये वर्ष का स्वागत फोटो कैप्सन- 3 में – मछली खरीदते ग्राहक4 में – बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़5 में – मुरगा खरीद कर ले जाती महिलाएं6 में – भीड़ से पटा शहर7 में – शहर में बनी जाम की स्थिति8 में – चिल्ड्रेन पार्क सज कर तैयार 9 में – पुल के नीचे युवा मनायेंगे पिकनिक नये वर्ष में कोई मंदिर में अराधना करने की तैयारी में , तो कोई पिकनिक स्पॉट पर डीजे की धून पर थिरकने को तैयार खगडि़या. जिले में नव वर्ष को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है. नये वर्ष के स्वागत के लिए युवाओं ने तरह तरह के योजनाएं बना रखी है. कोई पिकनिक मनाने की मूड में है तो कोई घूमने जाने के मूड में. युवा व्यवसायी नवीन गोयनका , शिव तुलस्यान ,विशाल डारोलिया, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह , अमरजीत कुमार आदि ने बताया कि वे नये साल में कुछ खास करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूढ़ी गंडक तट पर इस बार पिकनिक मनायेंगे और संगीत की धून पर जम कर थिरकेंगे. नॉनभेज का लेंगे मजा जबकि मछली, मुरगा मंडी में भी खरीदारी करने वालों की भीड़ देखी जा रही है. जबकि कई लोगों ने बताया कि नये वर्ष का स्वागत भगवान की अराधना से करेंगे. गुरूवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसिद्ध मंदिर मठों पर पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. जो भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद ही अपने नव वर्ष की शुरूआत करना चाहेंगे. भीड़ के कारण यातायात में हुई समस्या बुधवार को खरीदारी करने वालों के भीड़ के कारण एवं सड़क के बीचो बीच वाहन चालकों के द्वारा वाहन लगाने से यातायात की समस्या बन गयी. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम नये साल में मंदिर सहित पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. नगर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष महफुज आलम व चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार , गंगौर ओपी अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके पर जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं निरंतर गश्ती की भी व्यवस्था की गयी है. मनचलों व उच्चकों पर विशेष निगाह रखी जायेगी. साथ ही असामाजिक तत्वों से निबटने का भी निर्देश दिया गया है. पिकनिक स्पॉट पर रहेगी भीड़शहर के बलुआही स्थित एनएच 31 पुल के समीप बलुआही गांधी पार्क, राजेंद्र सरोबर पर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. स्थानीय युवा उक्त स्थलों पर पिकनिक मनायेंगे. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं ठंड से लड़ने की तैयारी करके पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेंगे. जिससे मनोरंजन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके. वहीं बच्चों को पिकनिक मनाने के उपयुक्त जगह गांधी चिल्ड्रेन पार्क है. जहां बच्चे पिकनिक मनाने के साथ साथ झूला का मजा भी ले सकेंगे. पार्क में बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाये गये हैं. जबकि राजेंद्र सरोवर में कम संख्या में युवा के जुटने की संभावना है. फूल व ग्रिटिंग्स की जम कर हुई खरीदारीगुरुवार को मील रोड स्थित फुल की दुकानों ें खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पहली जनवरी को फुल देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं एक दूसरे को देंगे. वहीं ग्रिटिंग्स की दुकानों पर भी महिला/ पुरुष सहित बच्चों की भीड़ देखी गयी. पुलिस को किया गया है चौकस नव वर्ष को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी थाना को एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट, चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कठिनाई होने पर पुलिस को अविलंब सूचना देकर सहयोग करें. पुलिस लोगों की सेवा के लिए तत्पर मिलेगा. जारी किया गया नंबर पुलिस अधीक्षक – 9431800010एसडीपीओ खगडि़या- 9431800022एसडीपीओ गोगरी – 94318000213नगर थाना – 9431822793मानसी थाना – 9431822800मुफसिल थाना – 9431822795गोगरी थाना – 9431822796अलौली थाना – 9431822794मोरकाही थाना- 9431822799फायर स्टेशन- 06244/222323प्रभात खबर – 9430886239/7050343311

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें