11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2015 : सरकार में मिली भागीदारी, रेल पुल पर दौड़ा इंजन

वर्ष 2015 : सरकार में मिली भागीदारी, रेल पुल पर दौड़ा इंजन अलविदा 2015 फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : रेल पुल पर दौड़ा इंजन प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष 2015 गुरुवार को अलविदा कह गया. यह वर्ष मुंगेर जिला के लिए कई मायनों में यादगार रहेगा. खट्टी-मीठी यादों के साथ ही इस वर्ष मुंगेर को कई […]

वर्ष 2015 : सरकार में मिली भागीदारी, रेल पुल पर दौड़ा इंजन अलविदा 2015 फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : रेल पुल पर दौड़ा इंजन प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष 2015 गुरुवार को अलविदा कह गया. यह वर्ष मुंगेर जिला के लिए कई मायनों में यादगार रहेगा. खट्टी-मीठी यादों के साथ ही इस वर्ष मुंगेर को कई उपलब्धि भी मिली. लगभग छह वर्ष बाद जहां राज्य मंत्रिमंडल को मुंगेर जिले में स्थान मिला. वहीं क्षेत्र के लोगों के चीर लंबित सपना गंगा रेल पुल पर ट्रायल इंजन भी दौड़ा. साथ ही बिजली के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ. साथ ही बरियारपुर-खड़गपुर पथ स्टेट हाइवे के रूप में चिकनी हो गयी. विकास के क्षेत्र में वर्ष 2015 दो बातों के लिए याद किया जायेगा. पहला कि वर्षांत में मुंगेर में निर्मित रेल पुल पर ट्रायल इंजन का परिचालन किया गया. जिससे इसके शीघ्र चालू होने की आस जग गयी है. पहली बार पुल पर ट्रायल इंजन के परिचालन से मुंगेरवासियों के चेहरे खिल गये हैं. क्योंकि दशकों के संघर्ष के बाद वर्ष 2002 के दिसंबर माह में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी. दूसरा उल्लेखनीय कार्य यह रहा कि शहर से लेकर गांव तक बिजली की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ और अब बिजली 20-22 घंटे मिल रही है. जिससे आने वाले समय में लघु, कुटीर एवं घरेलू उद्योग के विकास की संभावना प्रबल हुई है. सरकार में मिली भागीदारी वर्ष 2015 में मुंगेर जिले को सात वर्षों के बाद सरकार में भागीदारी मिली. जमालपुर के जदयू विधायक शैलेश कुमार चौथी बार इस सीट से जीत कर राज्य सरकार में काबीना मंत्री बनाये गये. इससे पूर्व 2008 तक मुंगेर के तत्कालीन विधायक डॉ मोनाजिर हसन सरकार में मंत्री थे. उसके बाद सात वर्षों तक इस जिले की कोई भागीदारी नहीं रही. शैलेश कुमार के मंत्री बनने से जहां जिले में विकास की संभावना बलवती हुई है. वहीं लोगों को भी उम्मीद है कि विकास की पटरी पर मुंगेर पुन: दौड़ेगा. एसएनसीयू का हुआ चालू वर्ष के प्रारंभ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में आइसीयू व एसएनसीयू का उद्घाटन किया गया था. किंतु आइसीयू अबतक पूरी तरह काम नहीं कर रहा. यह बात दिगर है कि यहां डॉक्टर व नर्स की ड्यूटी कागज पर ही चल रही. वैसे पिछले दिनों बच्चों के लिए एसएनसीयू चालू किया गया और इसका लाभ जरूरतमंद बच्चों को मिल रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सदर अस्पताल में सीसी कैमरे लगाये गये हैं. ———————–बॉक्स———————उम्मीद : शुरू होगा रेल सेवा, खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज मुंगेर : वर्ष 2016 मुंगेर के लिए अनेक सौगात लेकर खड़ा है. इस वर्ष जहां मुंगेर-जमालपुर व मुंगेर-खगडि़या के बीच गंगा रेल पुल पर ट्रेनें दौड़ेगी. वहीं खड़गपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ होगा. इसके साथ ही जिले को अत्याधुनिक बस स्टैंड का भी सौगात मिलेगा. विकास के दौड़ में पिछड़ गये मुंगेर के लोग नये साल को लेकर काफी आशान्वित हैं. कुछ योजनाओं पर वर्षों से कार्य चल रहे जिसके पूरे होने की उम्मीद है तो नयी योजना-परियोजना की नींव रखे जाने की संभावना है. मुंगेर में निर्माणाधीन गंगा रेल सह सड़क पुल बन कर तैयार है और इस पर शीघ्र ही रेल परिचालन होने की संभावना है. माना जा रहा है कि मार्च 2016 तक यह पुल चालू हो जायेगा. जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही खड़गपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी शुभारंभ इस वर्ष होने की उम्मीद है. मुंगेर में अत्याधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और शहरवासियों को नये बस स्टैंड का भी सौगात मिलेगा. सरकार ने मुंगेर जिले के पत्थर उद्योग के चालू होने की दिशा में भी पहल की है और माना जा रहा है कि शीघ्र ही इस दिशा में आदेश निर्गत होगा. जिससे क्षेत्र के हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. नये साल में मुंगेरवासियों को जहां नया प्रेस क्लब का सौगात मिलेगा. वहीं सम्राट अशोक के नाम से एक अतिरिक्त भवन भी होगा. जिलावासियों को नववर्ष पर काफी उम्मीदें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें