22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुविधाओं के बीच लगा विकलांग स्वास्थ्य शिविर

असुविधाओं के बीच लगा विकलांग स्वास्थ्य शिविर तीन घंटे विलंब से पहुंचा चिकित्सकों का दल फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : इंतजार में बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में गुरुवार को असुविधाओं के बीच विकलांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यहां न तो नि:शक्तों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था […]

असुविधाओं के बीच लगा विकलांग स्वास्थ्य शिविर तीन घंटे विलंब से पहुंचा चिकित्सकों का दल फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : इंतजार में बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में गुरुवार को असुविधाओं के बीच विकलांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यहां न तो नि:शक्तों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था थी और न ही उसके लिए कोई सुविधा. अलबत्ता यह कि 11 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित स्वास्थ्य शिविर में मुंगेर से चिकित्सकों का दल 2 बजे बरियारपुर पहुंचे. तब तक नि:शक्त डॉ साहब का इंतजार करते रहे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को विकलांग मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कुल 125 विकलांगों ने निबंधन करायी थी. शिविर में भाग लेने के लिए गंगा पार झौवा बहियार व हरिणमार पंचायत से दर्जनों की संख्या में नि:शक्त पहुंचे थे. किंतु परेशान-परेशान रहे. शिविर के लिए मुंगेर से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निरंजन कुमार एवं डॉ अमरेश कुमार को आना था जो 2 बजे यहां पहुंचे. जिससे नि:शक्तों में काफी आक्रोश था. बरियारपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ललन कुमार द्वारा भी इन लोगों को न तो बैठने के लिए कोई व्यवस्था की गयी थी और न ही ठंड के इस मौसम में सर ढकने के लिए एक सामयाना तक लगाया गया था. अलबत्ता यह कि ठंड से ठिठुरते हुए नि:शक्तों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें