महाबोधि मंदिर क्षेत्र में नो हॉर्न प्लीज फोटो- महाबोधि मंदिर का फाइल फोटो व नो हॉर्न का लोगो कालचक्र मैदान से एसबीआइ तक तेज हॉर्न बजाने व ट्रिपल लोडिंग पर लगी रोक बगैर हेलमेट बाइक चलाने व वाहनों में म्यूजिक बजाने की भी मनाहीगुरुवार से शुरू हुआ पुलिस का जांच अभियान संवाददाता, बोधगयाविश्व धरोहर महाबोधि मंदिर क्षेत्र में अब हॉर्न बजाना महंगा पड़ सकता है. मगध डीआइजी रत्न संजय के निर्देश पर महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बाइक या बड़े वाहनों के हॉर्न बजाने पर रोक लगाने के नियम पर गुरुवार से ही काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा महाबोधि मंदिर क्षेत्र में ट्रिपल लोडिंग व बगैर हेलमेट बाइक से गुजरना महंगा पड़ सकता है. वहीं, इस जोन में बड़े वाहनों (तीनपहिया व चारपहिया) में म्यूजिक बजाने पर भी रोक लगा दी गयी है. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बोधगया-दोमुहान रोड से महाबोधि मंदिर की दिशा में आने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की बोधगया शाखा से लेकर कालचक्र मैदान के पास लगे गेट तक किसी भी वाहन के हॉर्न बजाने पर रोक लगा दी गयी है. इस क्षेत्र में ट्रिपल लोडिंग, बगैर हेलमेट के बाइक चलाने व म्यूजिक बजाने पर भी मनाही रहेगी. इसकी जांच के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती भी कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त गुरुवार से बोधगया थाने के समीप जांच अभियान भी चलाया गया और बगैर हेलमेट के बाइक चलानेवालों को जुर्माना भी किया गया.उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र को पहले से भी नो हॉर्न व नो स्मोकिंग जोन के रूप में रखा गया था, लेकिन इसकी निगरानी नहीं किये जाने के कारण यह अभियान हवा-हवाई साबित हो गया. अब महाबोधि मंदिर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान हॉर्न की तेज आवाज से आहत होने के बाद डीआइजी ने इसका पालन करने का निर्देश दिया है. उनका मानना है कि महाबोधि मंदिर का दर्शन, पूजन व साधना करने आनेवाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को तेज आवाज वाले हॉर्न से काफी परेशानी होती है. इस कारण इस पर तत्काल रोक लगा दी जाये. डीआइजी के निर्देश के बाद बोधगया थाना व यातायात थाना हरकत में आया और कार्रवाई शुरू कर दी है.
महाबोधि मंदिर क्षेत्र में नो हॉर्न प्लीज
महाबोधि मंदिर क्षेत्र में नो हॉर्न प्लीज फोटो- महाबोधि मंदिर का फाइल फोटो व नो हॉर्न का लोगो कालचक्र मैदान से एसबीआइ तक तेज हॉर्न बजाने व ट्रिपल लोडिंग पर लगी रोक बगैर हेलमेट बाइक चलाने व वाहनों में म्यूजिक बजाने की भी मनाहीगुरुवार से शुरू हुआ पुलिस का जांच अभियान संवाददाता, बोधगयाविश्व धरोहर महाबोधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement