15. छोटी-छोटी खबरें :- इरमी बचाने को लेकर 10 जनवरी को आंदोलन मुंगेर. जिला जमीअर्तुराइन की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष निशात अनवर राईन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जमालपुर स्थित इरमी को बंद किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि इरमी 127 साल से एक्सपर्ट इंजीनियर पैदा करती आ रही है. संस्था ने इरमी को चालू रखने की मांग को लेकर 10 जनवरी को आंदोलन करने का एलान किया है. ताला बंद रहने से लौटे बच्चे धरहरा. नक्सल प्रभावित प्राथमिक विद्यालय बरमसिया में गुरुवार को विद्यालय में ताला लटका मिलने के कारण बच्चे बेरंग वापस घर लौट गये. बताया जाता है कि इस विद्यालय में प्रथम से लेकर पंचम कक्षा तक की पढ़ाई होती है. दो शिक्षकों के जिम्मे ही पांचों कक्षा की पढ़ाई होती है. इस कक्षा 123 बच्चे नामांकित है. गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक जहां गुरु गोष्ठी में चले गये. वहीं दूसरे शिक्षक प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित है. जिसके कारण विद्यालय में ताला लटका रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत ने बताया कि अविलंब संबंधित शिक्षक का प्रतिनियोजन निरस्त कर विद्यालय में वापस भेजा जायेगा. शिक्षक हुए सेवानिवृत्त मुंगेर. एमडब्लू हाई स्कूल के शिक्षक मो शमीम गुरुवार को विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गये. उनके सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विदाई दी गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि मो. शमीम एक बेहतर शिक्षक ही नहीं बल्कि विद्यालय के लिए अभिभावक की भूमिका निभाते रहे हैं. मौके पर मुखिया महफुज आलम, शाहिन रजा उर्फ चिंटू, नस्सु सहित अन्य मौजूद थे.विराज बने सचिव मुंगेर. युवा राजद के जिलाध्यक्ष तौसीफ इमाम उर्फ मो. रिजवी ने विराज केतन को संगठन का सचिव नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि केतन संगठन के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रहे थे. उनके निष्ठा और पार्टी के प्रति वफादारी देखते हुए सचिव का दायित्व दिया गया है. वीर विक्रम बने विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ठाकुर वीर विक्रम सिंह को नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. 26 से 27 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उनके मनोनयन पर भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.
BREAKING NEWS
15. छोटी-छोटी खबरें :-
15. छोटी-छोटी खबरें :- इरमी बचाने को लेकर 10 जनवरी को आंदोलन मुंगेर. जिला जमीअर्तुराइन की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष निशात अनवर राईन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जमालपुर स्थित इरमी को बंद किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि इरमी 127 साल से एक्सपर्ट इंजीनियर पैदा करती आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement