हत्या के 24 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार बनमनखी. हत्या के महज 24 घंटों के अंदर हत्या के आरोपी अभियुक्त गजेंद्र ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिस धारदार हथियार से मृतक सूरज की हत्या की गयी थी उसे भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता पायी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम बनमनखी थाना अंतर्गत काझी पंचायत स्थित देवोत्तर निवासी सूरज ऋषि की हत्या गजेंद्र ऋषि उर्फ गौरी ऋषि द्वारा कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के पश्चात हत्यारा गजेंद्र ऋषि फरार हो गया था. सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पुलिस निरीक्षक चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की. जिसमें बनमनखी थानाध्यक्ष विजय कुमार एवं अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार अमर को शामिल किया गया. मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने बनमनखी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. बनमनखी थाना कांड संख्या 364/15 दर्ज होते ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गयी. मृतक की पत्नी ने बताया कि धारदार चाकू से सूरज ऋषि की गला रेत कर हत्या की गयी थी. महज 24 घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री कुमार ने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत किये जाने की अनुशंसा पुलिस कप्तान से की जायेगी. फोटो:- 31 पूर्णिया 25परिचय:- गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधिकारी
हत्या के 24 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार
हत्या के 24 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार बनमनखी. हत्या के महज 24 घंटों के अंदर हत्या के आरोपी अभियुक्त गजेंद्र ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिस धारदार हथियार से मृतक सूरज की हत्या की गयी थी उसे भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता पायी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement