फ्लैग::: वाहेगुरु के जाप से नये साल का हुआ स्वागतहेडिंग::: आधी रात को हुई पुष्प वर्षा (फोटो है)क्रॉसर::: साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के अंतिम दिन गुरुवार रात 12 बजे रागी जत्था कमलजीत सिंह ने वाहेगुरु-वाहेगुरु का जापकर संगत को नये साल-2016 में प्रवेश कराया. 12 बजते ही बोले सोनिहाल सतश्रीअकाल का जयकारा लगाया गया. श्री गुरुग्रंथ साहिब पर फूलों की वर्षा की गयी. साकची गुरुद्वारा के ग्रंथी सुरेंद्र सिंह ने सर्वमंगल कामना के लिए अरदास की. इससे पूर्व सुबह में रागी जत्था दरबार साहिब भाई कमलजीत सिंह ने तेरा नाम वखर वपार जी…, रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह ने जप गोविंद गोपाल लाल.., कीताडीह की बीबी नवजोत कौर ने साईं नाम अमोल…, रागी जत्था मंप्रीत सिंह ने बंदना हर बंदना गुण गाओ गोपाल राय आदि शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. कथावाचक जसविंदर सिंह दरजी ने माता गुजरी और चारो साहिबजादो की शहीदी के बारे में बताया. वहीं, इस दौरान राज्यसभा सदस्य प्रदीप बालमुचू, एसडीओ आलोक कुमार तथा साकची थाना प्रभारी अंजनि तिवारी ने कीर्तन दरबार में पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया. अंतिम दिन संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित हुआ. आयोजन में गुरुनानक सेवा दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, मनमोहन सिंह, पप्पी बाबा, हरजीत सिंह, खुशबीर सिंह, परमजीत सिंह काले व राजविंदर सिंह का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लैग::: वाहेगुरु के जाप से नये साल का हुआ स्वागत
फ्लैग::: वाहेगुरु के जाप से नये साल का हुआ स्वागतहेडिंग::: आधी रात को हुई पुष्प वर्षा (फोटो है)क्रॉसर::: साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के अंतिम दिन गुरुवार रात 12 बजे रागी जत्था कमलजीत सिंह ने वाहेगुरु-वाहेगुरु का जापकर संगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement