11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई फोटो : 11(सेवानिवृत प्राचार्य को विदाई देते कर्मचारी संघ के सदस्य)जमुई. स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ सुबोध कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस मौके पर कॉलेज कर्मियों व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य […]

सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई फोटो : 11(सेवानिवृत प्राचार्य को विदाई देते कर्मचारी संघ के सदस्य)जमुई. स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ सुबोध कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस मौके पर कॉलेज कर्मियों व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने सेवा काल के दौरान सभी कर्मियों को अपने छोटे भाई तरह समझा और हर हमेशा सभी के सहयोग से कॉलेज के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहा. मैं जहां भी रहुंगा आपलोग सदा मेरे दिल में बसे रहेंगे. इसके पश्चात विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार सिंह ने वरीय शिक्षक प्रो. जयकुमार सिंह को अपना प्रभार सौंपा. इस अवसर पर डा. जगरूप प्रसाद,डा. सुनील यादव,डा. सुरेंद्र सिंह,डा. गौरीशंकर पासवान,प्रो शुकदेव ठाकुर के अलावे कर्मचारी संघ के सचिव अरविंद कुमार,गणेश मंडल,मनोज कुमार सिंह, रविश कुमार सिंंह, बबलू कुमार,सुभाष प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार सिंह,रतन झा, वकील महतो, मौलेश्वरी सिंह, कीर्तन कुमार सिंह, शैलेश कुमार, समशेर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें