देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया लाइन बाजार प्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार का दिन, समय लगभग 12:50 बज रहे थे. दवा दुकानों की प्रशासनिक जांच प्रक्रिया के विरोध में दवा विक्रेता संघ लाइन बाजार में सांकेतिक धरना पर बैठा था. उसी समय सदर डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के साथ चारो औषधि निरीक्षक नीरज कुमार मानस,अजय शंकर लौरिक,अजय कुमार एवं सुलेंद्र राम की टीम लाइन बाजार पहुंचे.दुकान बंद कर दुकान के आगे खड़े दुकान दार से आग्रह पूर्वक दुकान खोलने को कहा गया. प्रशासन के कहने पर सर्व प्रथम बंबई सर्जिकल,रोशनी मेडिकल हॉल,जनता मेडिकल हॉल,संजीवनी स्थित दवा दुकान,शशि मेडिकल हॉल,गायत्री मेडिकल हॉल,सत्कार मेडिकल हॉल,आजाद डिस्ट्रीब्यूटर्स,दुर्गा एजेंसी,आदर्श मेडिकल हॉल,हेल्थ लाइन ,जय राधे रानी मेडिकल,देवी मेडिकल हॉल,रानी पतरा मेडिकल हॉल, बंगाल मेडिकल हॉल, पूनम मेडिकल हॉल आदि खुलवा दिये गये.बंद दुकानें खुलता देख दवा विक्रेता संघ आक्रोशित हो गया. प्रशासन केे द्वारा बंद कराये गये दवा दुकान को संघ द्वारा एक बार फिर बंद करा दिये गये.निकलने लगे राइट कंट्रोल वैन से लाठीसंघ द्वारा दवा दुकान बंद कराने पर प्रशासन एवं दवा विक्रेताओं के बीच तल्खी बढ़ गयी.देखते ही देखते माहौल तनाव पूर्ण हो गया.बिहार टॉकिज मोड़ पर माहौल इस कदर तनाव पूर्ण हो गया कि रैपिड एक्शन फोर्स को राइट कंट्रोल वैन में बैठे पुलिस के जवान लाठी निकाल कर भीड़ को तितर -बितर करने के लिए लाठी भांजने लगे.इसी बीच एक लाठी कटिहार जिला के कोढा थाना क्षेत्र के बंसगढ़ा निवासी मो शमशाद जो अपनी मां को डॉक्टर से दिखाने आया था को लगी. जिससे उसका सिर फट गया. जवाब में पुलिस पर भी पथराव हुआ. उसके बाद लाइन बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अफवाहों का बाजार रहा गर्म प्रशासनिक अधिकारियों से नोक-झोंक के बाद लाइन बाजार चौराहा पर दवा विक्रेता संघ सड़क जाम करने की तैयारी में जुटा तो प्रशासन ने रोक दिया. संघ के लोगों ने प्रशासन के लोगों को घेर कर जमकर नारे बाजी की. दवा विक्रेता अपनी बातों को समझाने के लिए संघ के लोगों ने प्रशासन के वरीय अधिकारियों को लेकर धरना स्थल पर लाया.जहां कुछ लोग नारेबाजी करते रहे. इस बीच भीड़ ने पुलिस को घेर लिया.भीड़ में से ही शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी कि घायल युवक की मौत हो गयी है.वहीं दुसरी ओर यह भी अफवाह फैल गयी कि पुलिस गोली चला दी है.माहौल एक बार फिर तनाव पूर्ण हो गया.लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. स्थिति विस्फोटक होते देख सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के निकटवर्ती पुलिस को लाइन बाजार बुला लिया, जिसमें सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, जयशंकर प्रसाद सहित कई थानों के पुलिस का जमावड़ा लाइन बाजार में लग गया.संघ ने लगाया भयादोहन का आरोप धरना पर बैठे दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन पर भयादोहन का आरोप लगाया है. दरअसल संघ के लोगों को जिस तरह दवा दुकानों में छापेमारी प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है, उस पर ऐतराज है. सदस्यों ने बताया कि पुलिस बल की मदद से दवा दुकानों को प्रताडि़त किया जा रहा है. उनका गुस्सा इस बात को लेकर था कि मामले में डीएम से बातचीत का आग्रह किया गया था, लेकिन डीएम ने नोटिस नहीं ली. दवा दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों की तरह दुकानदारों के साथ व्यवहार कर रही है. फोटो:- 31 पूर्णिया 13 से 18परिचय:- 13- पिटाई करती पुलिस14- बंद पड़ी दवा दुकान15- लाइन बाजार में तैनात पुलिस बल 16- दवा दुकान खोलवाती पुलिस 17- घायल पुलिसकर्मी 18- पुलिस की पिटाई से घायल युवक ———————-जांच के 21वें दिन हुई टकराहट पूर्णिया. नकली एवं प्रतिबंधित दवा विक्रेताओं पर नकेल डालने के उद्देश्य से प्रशासन के निर्देश पर पिछले 10 दिसंबर से दवा दुकानों पर छापेमारी की जा रही थी. जिसकी शुरुआत शहर के डोकानिया मेडिकल से शुरू हुई थी. अब तक लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों में छापेमारी हो चुकी है. इस छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप भी है और आक्रोश भी. पूर्णिया जिला दवा विक्रेता संघ के अनुसार दवा दुकानों में प्रशासन द्वारा जिस प्रकार पुलिस के लाव-लश्कर के साथ कर रही है, उससे उसकी तथा उसके प्रतिष्ठान की छवि धूमिल हो रही है. संघ कई बार डीएम से मिल कर जांच का गुहार लगाया. संघ के अनुसार डीएम दवा विक्रेताओं से नहीं मिलें. लिहाजा आक्रोशित दवा विक्रेता एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की. जिसके तहत गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल पर गये. हड़ताल में प्रशासन के टांग अड़ाने के कारण ही टकराहट बढ़ी.
BREAKING NEWS
देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया लाइन बाजार
देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया लाइन बाजार प्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार का दिन, समय लगभग 12:50 बज रहे थे. दवा दुकानों की प्रशासनिक जांच प्रक्रिया के विरोध में दवा विक्रेता संघ लाइन बाजार में सांकेतिक धरना पर बैठा था. उसी समय सदर डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement