गायत्री मंत्र से गूंजा शहर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का गुरुवार को हुआ समापन भक्तिमय माहौल के बीच लोगों ने अंदर की बुराई को समाप्त करने का लिया संकल्पफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की समाप्ति अंतिम पूर्णाहूति के साथ गुरुवार को हुई. शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वानों ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ संपन्न कराया. नागेंद्र विद्यार्थी द्वारा समारोप के अवसर पर दीक्षा समारोह का कार्यक्रम किया गया. इसमें लगभग एक हजार लोगों ने गायत्री परिवार की दीक्षा लेकर इसका सदस्य बनने का निर्णय लिया. यज्ञ के चौथे दिन की शुरुआत सुबह छह बजे से योगा प्राणायाम के साथ हुई. सुबह आठ बजे से यज्ञकुंड में हवन शुरू हुआ. इसके बाद दीक्षा कार्यक्रम हुआ. जिले भर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यज्ञ में युग निर्माण योजना के विश्व व्यापी बौद्धिक नैतिक व सामाजिक क्रांति अभियान को आगे बढ़ाने का लक्ष्य लिया गया. हरिद्वार से आये विद्वानों ने कहा कि गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य मनुष्य में अच्छे विचारों का जन्म देकर उनमें देवत्व को पैदा करना है. तभी विश्व कल्याण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. चार दिनों तक चले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन भंडारे में प्रसाद पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. यज्ञ में ज्ञान वृद्धि के लिए लगाये पुस्तक मेले का भी हजारों लोगों ने लाभ उठाया व कई किताबों की ब्रिकी भी इस अवसर पर हुई. जिला संयोजक कैलाश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित महायज्ञ के सफल संचालन के लिए कार्य में लगे सभी लोगों को साधुवाद दिया गया व उनके कार्यों की प्रशांसा मंच से की गयी. आयोजन को सफल बनाने में रमाकांत कुमार, केदार सिंह, मनोज कुमार, गोरे लाल सिंह, सिद्धी प्रसाद सिंह, बिंदा सिंह, चंदन कुमार, अर्जुन सिंह, रागिनी, अंजु बरनवाल, माधुरी शर्मा, संजु बरनवाल, चीनू बरनवाल, डॉ एनपी शर्मा आदि लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
गायत्री मंत्र से गूंजा शहर
गायत्री मंत्र से गूंजा शहर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का गुरुवार को हुआ समापन भक्तिमय माहौल के बीच लोगों ने अंदर की बुराई को समाप्त करने का लिया संकल्पफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की समाप्ति अंतिम पूर्णाहूति के साथ गुरुवार को हुई. शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वानों ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement