9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी खुटहन में जनप्रतिनिधियों ने नहीं करायी नाली का निर्माण प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) इटवा पंचायत के खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की सड़क बदतर स्थिति में है. गांव में नाली नहीं रहने के कारण घरों के नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बहता […]

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी खुटहन में जनप्रतिनिधियों ने नहीं करायी नाली का निर्माण प्रतिनिधि, हसपुरा (औरंगाबाद) इटवा पंचायत के खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. गांव की सड़क बदतर स्थिति में है. गांव में नाली नहीं रहने के कारण घरों के नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है. इससे सड़क पर जलजमाव है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह गांव उपेक्षित है. खुटहन गांव के बाला पर मुहल्ला के लोगों ने अपने घरों के आगे गड्ढे खोद कर नाली का गंदा पानी गिराते हैं. गड्ढे में भारी भर कर सड़क पर बह रहा है. जल जमाव से दुर्गंध निकल रही है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रह रही है. जदयू नेता परमानंद ठाकुर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधिों की उपेक्षा से बाला पर मुहल्ला की सड़क व गली बदहाल है. नाली का निर्माण व ईंट सोलिंग नहीं कराये जाने से घर का पानी सड़क ही बह रहा है. इससे जलजमाव है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया कि ग्रामसभा की बैठक में बार प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन, मुखिया द्वारा इस पर पहल नहीं की जा रही है. समाजसेवी गया प्रसाद सिंह ने बताया कि बाला पर मुहल्ला सहित खुटहन गांव कई समस्याओं से जूझ रहा है. पंचायत चुनाव में इस बार खुटन गांव का मुख्य मुद्दा गांव की समस्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें