19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतेर-महिसौथा पथ का नर्मिाण कार्य अधर में

सतेर-महिसौथा पथ का निर्माण कार्य अधर में फोटो-14, 15 सतेर-महिसौथा मुख्य पथ व निर्माणाधीन पुल.बोखड़ा. प्रखंड के सतेर-महिसौथा मुख्य पथ का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू कराया गया था. चार वर्ष बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है. संवेदक का कोई अता-पता नहीं है. कहा जा रहा है […]

सतेर-महिसौथा पथ का निर्माण कार्य अधर में फोटो-14, 15 सतेर-महिसौथा मुख्य पथ व निर्माणाधीन पुल.बोखड़ा. प्रखंड के सतेर-महिसौथा मुख्य पथ का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू कराया गया था. चार वर्ष बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है. संवेदक का कोई अता-पता नहीं है. कहा जा रहा है कि संवेदक पर विभाग के स्तर से कोई कार्रवाई किये जाने के चलते ही काम रूक गया है. निर्धारित अवधि के अंदर सड़क का काम पूरा नहीं कराने के चलते संवेदक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. चकौती के मो. शाहबुद्दीन, मुखिया उपेंद्र पासवान, महिसौथा के नागेंद्र यादव व विजय कुमार यादव कहते हैं कि चार वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण शुरू हुआ था. वर्ष 2012 में पूर्व सांसद अर्जुन राय द्वारा शिलान्यास किया गया था. यह सड़क आरडब्ल्यूडी, सीतामढ़ी के अधीन हैं. गांव में पीसीसी व अन्य स्थानों पर सड़क का पीच किया जाना था. मिट्टी का काम करा कर संवेदक द्वारा छोड़ दिया गया. सड़क की लंबाई करीब आठ किलोमीटर है. इसी पथ में एक वर्ष से पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है. पुल के काम की जिम्मेवारी आरडब्ल्यूडी, पुपरी के जिम्मे है. बता दें कि सतेर-महिसौथा पथ सीतामढ़ी-दरभंगा को जोड़ती है. क्या कहते हैं सहायक अभियंता आरडब्ल्यूडी, पुपरी के सहायक अभियंता शंकर प्रसाद चौधरी ने बताया कि पुल का जितना काम हो चुका है, उतना का भुगतान नहीं हो सका है. आवंटन की कमी के चलते काम बाधित है. सड़क का नये सिरे से टेंडर नहीं होने के कारण काम लंबित है. वैसे सड़क के संबंध में आरडब्ल्यूडी, सीतामढ़ी से हीं विशेष जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें