30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिसवा मवेशी बाजार में फिर अवैध वसूली

भिसवा मवेशी बाजार में फिर अवैध वसूली फोटो-11,12 जनता दरबार में कतार में लगे लोग व आवेदन का निबंधन कराने को लाइन में आवेदक .डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामला पूर्व में हो चुका है 21 लाख का घोटाला डुमरा. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों लोग शिकायतें व समस्याओं से संबंधित […]

भिसवा मवेशी बाजार में फिर अवैध वसूली फोटो-11,12 जनता दरबार में कतार में लगे लोग व आवेदन का निबंधन कराने को लाइन में आवेदक .डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामला पूर्व में हो चुका है 21 लाख का घोटाला डुमरा. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों लोग शिकायतें व समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे, जिसमें एक मामला परिहार प्रखंड के भिसवा मवेशी बाजार का भी था. बता दें कि यह बाजार अवैध वसूली के लिए चर्चित रहा है. काफी पूर्व से वहां अवैध वसूली होती आ रही है. जिला प्रशासन के स्तर से कार्रवाई भी की गयी थी. बावजूद वसूली पर विराम नहीं लगा है. परिहार की ही फरहत तरन्नुम ने डीएम को बताया कि भिसवा मवेशी बाजार में कौड़ी के रूप में एक जोड़ा मवेशी का 100 रुपये निर्धारित है, जबकि 400 रुपये वसूल किया जा रहा है. गत वर्ष डीएम के निर्देश पर डीसीएलआर सदर संदीप कुमार ने भिसवा बाजार में अवैध वसूली की जांच की थी. जांच रिपोर्ट में सरकारी सेवक व अन्य लोग बेनकाब हो गये थे. तत्कालीन सीओ व राजस्व कर्मचारी को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना गया था. 21 लाख से अधिक की सरकारी राशि का गबन का मामला उजागर हुआ था. परिहार बीइओ पर भी आरोप किसी भी तरह का मामला हो और उसमें परिहार प्रखंड का एक भी मामला न हो, यह संभव नहीं है. परिहार के शमी अहमद अंसारी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि बीइओ द्वारा संबंधित लोगों की मिलीभगत से प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के 21 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है. यह मामला वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2013-14 का है. बताया गया है कि डीएमसी मध्य विद्यालय, परिहार का भी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि गबन कर ली गयी है. पुपरी एसडीओ को जांच बाजपट्टी प्रखंड के मधुबन गोट के डीलर मो कपिल व मो मंसूर आलम खां के खिलाफ नवंबर का खाद्यान्न नहीं देने, राशन कम देने व अधिक पैसा लेने का आरोप लगाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने इसकी जांच पुपरी एसडीओ किशोर कुमार को सौंपी गयी. मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत सोनबरसा प्रखंड के एराजी मोहनपुर गांव के मो सदरे आलम ने डीएम को बताया कि वह वर्ष 11-12 से 13-14 तक वन पोषक के रूप में काम किया था. एमके कॉलेज लक्ष्मीपुर के दक्षिणी चहारदीवारी की तरफ से पौधा रोपण का काम किया था. उक्त काम की मजदूरी अब तक नहीं मिली है. आवंटन नहीं रहने की बात कह मनरेगा पीओ बार-बार कार्यालय से लौटा देते हैं. इसकी जांच डीडीसी को सौंपी गयी. इधर उजाला, उधर अंधेरा सोनबरसा प्रखंड की पिपरा परसाइन पंचायत के मुखिया देवल साह के प्रतिनिधि शंभु साह ने दर्जनों ग्रामीणों की ओर से डीएम को एक आवेदन देकर बिजली की आपूर्ति कराने की मांग की. डीएम को बताया गया है कि पंचायत की कुछ गांव में बिजली की सुविधा है, जबकि हनुमाननगर, जानकीनगर पटेरवा, लालबंदी पूर्वी व मुसहरी टोल के लोगों को अब तक बिजली नसीब नहीं हुआ है. डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को स्थिति की जानकारी कर रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें