18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के होटलों में नये साल पर विशेष तैयारी

जमशेदपुर. शहर के होटलों में नये साल के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साल 2015 की विदाई व नये साल के स्वागत की तैयारी में सभी प्रमुख होटलों में एक से बढ़कर एक ऑफर दिये जा रहे हैं. कई होटलों में बाहर से डांसर व डीजे मंगाये जा रहे हैं. साथ ही […]

जमशेदपुर. शहर के होटलों में नये साल के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साल 2015 की विदाई व नये साल के स्वागत की तैयारी में सभी प्रमुख होटलों में एक से बढ़कर एक ऑफर दिये जा रहे हैं. कई होटलों में बाहर से डांसर व डीजे मंगाये जा रहे हैं.
साथ ही नये वर्ष के स्वागत के लिए लाइटिंग व आतिश बाजी की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही हर होटल में वेज व नन वेज खान-पान का मेनू उपलब्ध है. जिससे खाने के साथ डांस व गीत-संगीत का मजा मिलेगा.
31 दिसंबर की रात को खास व यादगार बनाने की तैयारी है. होटल रमाडा में दिल्ली से डीजे विवेक व कोलकाता की डीजे अर्पिता रीमिक्स गानों व संगीत पर लोगों को थिरकायेंगे. इस दौरान फनगेम भी होगा. इस दौरान आयोजन में शामिल सभी लोगों को होटल की ओर से सरप्राइज गिफ्ट दिया जायेगा. कार्यक्रम रात अाठ बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही होटल में नाइट स्टे का भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ 45 सौ रुपये में कपल के लिए अनलिमिटेड स्नैक्स, फूड व ड्रिंक्स की व्यवस्था के साथ 899 में रात में रुकने की व्यवस्था की गयी है.
साकची होटल जीवा में नये साल को लेकर फैमिली और कपल दोनों स्तर पर पार्टी का आयोजन किया गया है. यहां शहर के ही डीजे लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं इस दौरान कई तरह के गेम का भी आयोजन किया जा रहा है. लोगों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया जायेगा. इसमें पास के जरिये एंट्री मिलेगी. जिसके लिए कपल एंट्री 1999 में मिलेगी. फैमिली एंट्री में एक बच्चा साथ जा सकता है. सदस्य बढ़ने पर अलग से पैसे देने होंगे. इस दौरान अनलिमिटेड वेज व नन वेज फूड और स्टार्टर का लुत्फ उठाया जा सकता है.

टाटा रांची हाईवे पर स्थित होटल वेव इंटरनेशनल तीन साल के बाद न्यू इयर के अवसर पर खास आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में फैमिली लेकर आने पर ही इंट्री दी जायेगी. इसमें मुंबई से डांसर को बुलाया जा रहा है वहीं कोलकाता के डीजे धूम मचायेंगे. यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. यहां वेज व नन वेज स्टाटर के साथ मेन कोर्स रखा गया है. होटल के अंदर लगभग चार सौ गाड़ियां खड़ी की जा सकती है. नववर्ष पर आतिश बाजी की भी व्यवस्था की गयी है. शाम सात बजे से शुरू होकर रात 12.30 बजे तक चलने वाले इस प्रोग्राम को देखते हुए होटल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें