वार्ड 10 से ट्रैक्टर की चोरी करते एक को दबोचा
भभुआ : भभुआ स्थित पोस्टऑफिस में विगत 29 नवंबर को हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में बुधवार को नगरपालिका द्वार के सामने स्थित सैलून से पुलिस ने दो लागों को गिरफतार किया. गिरफ्तार आरोपित भभुआ के वार्ड नंबर 14 का आकाश राम व सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा निवासी विकास ठाकुर है.
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपितों पर पिछले दिनों पोस्टऑफिस में हुई ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी का आरोप है. चोरों ने मोबाइल की चोरी की थी, लेकिन मोबाइल फोन का कवर वहीं छूट गया था. इसमें आइएमइआर नंबर अंकित था.
गिरफ्तार आरोपितों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसका मिलान आइएमइआइ नंबर से किया गया तो नंबर मिल गया थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों को मोबाइल फोन के के आधार पर सैलून से गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है इनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. सैलून से शराब के खाली 30 बोतल भी बरामद हुए हैं.