धनबाद : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के लिए 40 पदों पर बहाली के लिए बुधवार को प्राचार्य कक्ष में साक्षात्कार हुआ. इसमें मात्र छह जूनियर डॉक्टर ही आये. जूनियर डॉक्टरों के नहीं आने से प्रबंधन भी काफी परेशान रहा. इसकी जानकारी सरकार को देर शाम दी गयी. साक्षात्कार पैनल में सर्जरी विभागाध्यक्ष सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी भदानी, डॉ एचके सिंह, डॉ एसके सिन्हा आदि शामिल थे. डॉ भदानी ने बताया कि अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के लिए कुल 60 पद हैं.
40 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में कम रुझान का कारण रिम्स व पीएमसीएच में मिलने वाले वेतन में अंतर है. रिम्स में जूनियर डॉक्टर को आवास की सुविधा है. वहां 65 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाते हैं. जबकि पीएमसीएच में 33 हजार रुपये. यहां आवास की सुविधा भी नहीं है. इस कारण डॉक्टर रिम्स की अोर ही रुख कर लेते हैं. इधर, जूनियर डॉक्टरों की कमी को लेकर कई बार एमसीआइ ने नाराजगी जतायी थी.