if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल

अधिकतर पीसीसी सड़क गड्ढों में तब्दील 250 एकड़ में बसी है कॉलोनी डेहरी ऑन सोन : रोहतास उद्योग समूह की कॉलोनी में रहने वालों लोगों की सुख-सुविधा का ख्याल रखने वाला अब कोई नहीं दिखता. समापन की प्रक्रिया से गुजर रहे उक्त फैक्टरी के प्रशासक द्वार अगर अपने स्तर से साफ-सफाई की व्यवस्था बंद करा […]

अधिकतर पीसीसी सड़क गड्ढों में तब्दील

250 एकड़ में बसी है कॉलोनी

डेहरी ऑन सोन : रोहतास उद्योग समूह की कॉलोनी में रहने वालों लोगों की सुख-सुविधा का ख्याल रखने वाला अब कोई नहीं दिखता. समापन की प्रक्रिया से गुजर रहे उक्त फैक्टरी के प्रशासक द्वार अगर अपने स्तर से साफ-सफाई की व्यवस्था बंद करा दी जाये, तो कॉलोनी के लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो जायेगा.

250 एकड़ में बसे उक्त कॉलोनी में वर्ष 1960 के पहले की बनी पीसीसी सड़क कुछ हिस्सों में अपना अस्तित्व खो रही है. उस हिस्से से होकर लोगों का आना-जाना काफी खतरनाक हो गया है. हालांकि, कंपनी के कुछ हिस्सों में आज भी उस समय की बनी पीसीसी सड़क लोगों को मुंह चिढ़ाती और यह कहता प्रतीत होता है कि देखो 60 वर्षों से अधिक उम्र का जबान हूं और आज की पीसीसी सड़क चार से पांच वर्ष भी ठीक से नहीं टीक पाती है.

कुछ सड़कों की स्थिति तो इतनी खराब है कि उधर वाहन की कौन कहे, पैदल चलने में भी लोगों को डर लगता है.

आवेदन दे सकती है काम करनेवाली एजेंसी : उद्योग समूह के प्रशासन एआर वर्मा कहते हैं कि हमलोगों द्वारा कॉलोनी के निवासियों की सुख-सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. अगर, कोई एजेंसी किसी कार्य को उद्योग समूह के कैंपस में कराना चाहती है, तो वह आवेदन दे सकती है. उसे संबंधित अधिकारी से मंजूरी करा कर कार्य की अनुमति दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें