22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई योजनाएं वर्षों से अधूरी

प्रखंड कार्यालय, प्रखंडकर्मी आवास, स्वास्थ्य उपकेंद्र व बाजार शेड का निर्माण अधूरा कान्हाचट्टी : प्रखंड में कई योजनाएं कई वर्षों से अधूरी पड़ी है़ं इस ओर किसी की ध्यान नहीं है़ प्रखंड कार्यालय, प्रखंड कर्मी आवास, स्वास्थ्य उपकेंद्र व बाजार शेड समेत कई योजनाएं अधूरी है़ प्रखंड कार्यालय का निर्माण 2008 में प्रारंभ हुआ था़ […]

प्रखंड कार्यालय, प्रखंडकर्मी आवास, स्वास्थ्य उपकेंद्र व बाजार शेड का निर्माण अधूरा
कान्हाचट्टी : प्रखंड में कई योजनाएं कई वर्षों से अधूरी पड़ी है़ं इस ओर किसी की ध्यान नहीं है़ प्रखंड कार्यालय, प्रखंड कर्मी आवास, स्वास्थ्य उपकेंद्र व बाजार शेड समेत कई योजनाएं अधूरी है़
प्रखंड कार्यालय का निर्माण 2008 में प्रारंभ हुआ था़ सात साल बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है़ खिड़की-दरवाजा तक नहीं लगा है़ फर्श भी तैयार नहीं हुआ है.
इसका निर्माण दो करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा था़ कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर तत्कालीन उपायुक्त हंसराज सिंह ने जांच का निर्देश दिया था़ तब से कार्य बंद है़ कर्मचारी आवास का निर्माण 2012 में एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा था़ कार्य भवन निर्माण विभाग से कराया जा रहा था़ इसके संवेदक गौरव मिश्रा थे़ संवेदक के अनुसार आवंटन के आभाव में निर्माण कार्य बंद है़
कंदरी बाजार शेड का निर्माण एक वर्ष से बंद है़ इसका निर्माण कार्य सांसद मद से एक लाख रुपये की लागत से किया जा रहा था़ स्वास्थ्य उपकेंद्र कंदरी का भी निर्माण कार्य तीन वर्ष से बंद पड़ा था़ इसका निर्माण कार्य 15 दिन पूर्व प्रारंभ किया गया़ स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 2010 में प्रारंभ हुआ था़ एक साल के अंदर कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करना था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें