खगड़िया : जिले के चयनित किसानों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने से किसान को कम खर्च के साथ साथ फसलों में भी बढ़ोतरी होती है. उक्त बातें बुधवार को कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय यांत्रिकी करण मेला सह कृषक प्रशिक्षण का उद्घाटन के पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी मुनीलाल जमादार ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर डीजल, उर्वरक, कृषि यंत्र दिया जा रहा है.
ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो सकें. उन्होंने कहा कि फसल की खेतों में ज्यादा से ज्यादा बरमी कंपोस्ट प्रयोग करने से तथा फसल को कतार वद्ध लगाये जाने से फसलों में बढ़ोतरी होती है. उन्होने कहा कि विभाग द्वारा यांत्रिकी करण का मेला सिर्फ किसानों के लिए आयोजित किया जाता है. जिसमें सभी तरह के कृषि यंत्र अनुदान पर किसानों को दी जाती है.