13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदात

दो दिनों से दुकानों के टूट रहे ताले चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बाजार बंदी व चक्का जाम की चेतावनी मुंगेर : शहर के गुलजार पोखर स्थित ड्रीम लैंड रेडिमेड कपड़े की दुकान में हुई चोरी का अभी पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि चोरों ने मंगलवार की रात दूसरी घटना को अंजाम […]

दो दिनों से दुकानों के टूट रहे ताले

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया बाजार बंदी व चक्का जाम की चेतावनी
मुंगेर : शहर के गुलजार पोखर स्थित ड्रीम लैंड रेडिमेड कपड़े की दुकान में हुई चोरी का अभी पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पायी थी कि चोरों ने मंगलवार की रात दूसरी घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के कपड़े की चोरी कर ली. इस बार चारों ने दारू गोदाम कटघर स्थित आदिति इंटर प्राइजेज के गोदाम के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
मंगलवार की रात चोरों ने दारू गोदाम स्थित आदिति इंटर प्राइजेज में दरवाजा में लगे कुंडी को उखाड़ दिया और लगभग सवा लाख रुपये के ऊनी कपड़ों व जैकेट की चोरी कर ली. पीडि़त व्यवसायी अशोक पोद्दार ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायी वर्ग में दहशत व्याप्त है.
जबकि व्यवसायी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं. विदित हो कि सोमवार की रात चोरों ने ड्रीम लैंड रेडीमेड दुकान के शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली थी. कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई. पर कार्रवाई के नाम पर अबतक स्थिति शून्य है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती नहीं की जाती है.
जिसके कारण चोर रात भर बैखोफ बाजार में तांडव कर रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र का अति सुरक्षित किला परिसर में भी चोरों ने आधे दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही दलहट्टा में भी चोरों ने आधे दर्जन दुकान व घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ये सभी चोरी की घटना पिछले एक माह में घटित हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें