19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी

दरभंगा : जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित है. 31 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे समारोह स्थल पर कृषि एवं पशु प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के हाथों होगा. उद्घाटन के […]

दरभंगा : जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित है. 31 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे समारोह स्थल पर कृषि एवं पशु प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के हाथों होगा. उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी का मुआयना मंत्री के द्वारा किया जायेगा.

इसके बाद दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरूआत होगी. स्टेडियम में समारोह को लेकर स्टॉल बनाये गये हैं. कार्यक्रम के लिए मंच बनाकर उसे सजाया जा रहा है. साज-सज्जा के कलाकार इसे अंतिम रूप दे रहे हैं.
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे तीन-तीन मंत्री
समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी को आमंत्रित किया गया है. उनके अतिरिक्त खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा के साथ प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसक अतिरिक्त दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद, मधुबनी के सांसद
हुकुमदेव नारायणयादव, समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के अतिरिक्त विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार मिश्र एवं डा. दिलीप कुमार चौधरी के साथ सभी विधायकों को
आमंत्रित किया गया है.
समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी एवं मेयर गौड़ी पासवान को भी आमंत्रित किया गया है.
आज बंटेगा ट्राइसाइकिल व कन्या सुरक्षा योजना बांड
समारोह में मुख्य अतिथि उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बास भूमि का पर्चा, कृषि ऋण, हेल्थ स्मार्ट कार्ड, नि:शक्तों के लिए ट्राइसाइकिल और कन्या सुरक्षा योजना के बांड का लाभुकों को वितरित किया जायेगा. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीएम बाला मुरूगन डी करेंगे.
पेंटिंग सह वाद-विवाद प्रतियोगिता इनडोर स्टेडियम में
इनडोर स्टेडियम में अपराह्न 1 बजे से स्कूली बच्चां के बीच स्वच्छता विषय पर केंद्रित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. साथ-साथ स्वच्छता पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी जायेगी. ट्राइ साइकिलरेस अपराह्न दो बजे होगा, जबकि विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियां को अपराह्न तीन बजे पुरस्कार दिये जायेंगे.
पहली जनवरी को निकलेगी स्वच्छता यात्रा
जिला स्थापना दिवस के मौके पर नेहरू स्टेडियम से स्वच्छता यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा नेहरू स्टेडियम से नाका नंबर 6, डीएमसीएच रोड होते हुए कर्पूरी चौक, बेंता चौक, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय होते हुए पुन: नेहरू स्टेडियम पहुुंचेगी. इसके बाद डीएमसीएच के ब्लड बैंक विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. पहली जनवरी की संध्या पांच बजे समाहरणालय परिसर में कैंडिल जलाकर स्थापना दिवस की 142वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें