19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम बोले, पोलियो को जड़ से मिटायेंगे

आरा : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्य बल की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंडों के सीडीपीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का […]

आरा : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्य बल की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंडों के सीडीपीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में पल्स पोलियो अभियान 17 से 22 जनवरी तक चलाया जायेगा.

इस दौरान पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा वंचित नहीं होना चाहिए. पोलियो की दवा से एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा का नारा फ्लॉप कर जायेगा. ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व बनता है कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान पुलिस की खुराक से एक भी बच्चा छूटे नहीं इसको हर हाल में सुनिश्चित करायेंगे. बैठक के दौरान डीएम ने रूटीन टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आदि कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की.

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम को पल्स पोलियो अभियान सहित अन्य टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर अधिकाअधिक एक्टीवेट करने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक भी बच्चा जनवरी राउंड में छुटना नहीं चाहिए. डीएम ने कहा कि वैसे क्षेत्र जहां पोलियो ड्रॉप पिलाने हेतु अनिक्षा उत्पन्न की जाती है अथवा उदासीनता बरती जाती है, वैसे क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें समझाने का स्वास्थ्य कर्मी हर संभव प्रयास करेंगे. डीएम ने कहा कि टीका कर्मी को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये. साथ ही त्रुटिरहित माइक्रो प्लान बनाकर इस पर अमल किया जाये.

ट्रांजिट टीम लाये सुधार : टीकाकरण अभियान के दौरान ट्रांजिट टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र का निर्धारित लक्ष्य से कम चेक करने की पद्धति पर अप्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गड़हनी प्रखंड में ट्रांजिट टीम द्वारा 37.03, सहार प्रखंड में 25.03 तथा उदवंतनगर प्रखंड में 27.03 प्रतिशत क्षेत्र का चेक नहीं करने के कार्रवाई पर खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया.
इवनिंग ब्रीफिंग में सभी पदाधिकारी रहे शामिल : डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि इवनिंग ब्रिफिंग में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करे. बावजूद इसके यदि कोई इवनिंग ब्रिफिंग से अनुपस्थित रहता है तो ऐसे पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
10 दिनों के अंदर ड्यू लिस्ट करें अद्यतन : डीएम ने रूटीन इम्युनाइजेशन की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दस दिनों के अंदर डयू लिस्ट को अद्यतन करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में रूटीन इम्युनाइजेंशन की उपलब्धि 82 प्रतिशत है. जबकि पीरो की उपलब्धि 51 प्रतिशत, उदवंतनगर में 67 प्रतिशत, बिहिया में 77 प्रतिशत तथा गड़हनी में 64 प्रतिशत है. डीएम ने कहा कि उपलब्धि के प्रतिशत हो हर हाल में बढ़ाया जाये.
इधर इस मद में अब तक 11 प्रतिशत व्यय किये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस मद में हर हाल में 15 दिनों के अंदर व्यय 75 प्रतिशत होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें