राहत अनुदान अनुश्रवण समिति की बैठक में 25 प्रस्ताव किये गये स्वीकृत
Advertisement
एससी/एसटी के 25 पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद
राहत अनुदान अनुश्रवण समिति की बैठक में 25 प्रस्ताव किये गये स्वीकृत आरा : अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार राहत अनुदान अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह यादव, अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय तथा जिला कल्याण […]
आरा : अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार राहत अनुदान अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह यादव, अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय तथा जिला कल्याण पदाधिकारी आदि ने हिस्सा लिया.
बैठक में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न से पीड़ित परिवारों को मिलने वाले अनुदान से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान जिले से संबंधित प्राप्त 32 वांछित प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया गया. जिसमें समीक्षोपरांत 25 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी. जबकि कुछ प्रस्ताव में पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर लंबित प्रतिवेदन के लिए पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन को अविलंब वांछित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
ताकि अगली बैठक में शेष सभी प्रस्तावों को स्वीकृत किया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत प्रस्तावों को जिला कल्याण पदाधिकारी से अविलंब अनुदान मद से मिलने वाली राशि का भुगतान पीड़ित परिवारों को करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement