बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर निवासी बबलू सिन्हा के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि घर के सभी लोग किसी काम से बाहर गये हुए थे. इसकी भनक मिलने पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बाद में चोरी की खबर मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि लोहियानगर में चोर गिरोह के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इससे लोगों की जहां नींद हराम हो गयी है, वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बढ़ गया है.