सबसे दिलचस्प तबादला तो जयनंदन कुमार का हुआ है. उनका तबादला डिवीजन वन से डिवीजन वन में ही किया गया है. पहले राजभवन प्रशाखा एक में थे, अब राजभवन प्रशाखा दो में रहेंगे. इसी तरह अन्य अभियंताअों के मामले में भी हुआ है. इससे कई सवाल उठ रहे हैं.
Advertisement
जूनियर इंजीनियरों के तबादले में चला खेल
रांची : भवन निर्माण विभाग में कनीय अभियंताअों के तबादले के नाम पर खेल किया गया है. कुछ अभियंताअों के तबादले पर आइवॉश हुआ है. यानी उनका डिवीजन तक नहीं बदला गया. एक ही डिवीजन में रखा गया है, केवल काम का क्षेत्र बदला है. वहीं किसी-किसी का केवल डिवीजन बदला गया है. यानी रांची […]
रांची : भवन निर्माण विभाग में कनीय अभियंताअों के तबादले के नाम पर खेल किया गया है. कुछ अभियंताअों के तबादले पर आइवॉश हुआ है. यानी उनका डिवीजन तक नहीं बदला गया. एक ही डिवीजन में रखा गया है, केवल काम का क्षेत्र बदला है. वहीं किसी-किसी का केवल डिवीजन बदला गया है. यानी रांची में ही डिवीजन वन से टू तथा डिवीजन टू से वन में किया गया है. केवल नाम मात्र का तबादला हुआ है.
सबसे दिलचस्प तबादला तो जयनंदन कुमार का हुआ है. उनका तबादला डिवीजन वन से डिवीजन वन में ही किया गया है. पहले राजभवन प्रशाखा एक में थे, अब राजभवन प्रशाखा दो में रहेंगे. इसी तरह अन्य अभियंताअों के मामले में भी हुआ है. इससे कई सवाल उठ रहे हैं.
एेसे हुए तबादले
वरुण कांति घोष को रांची में ही डिवीजन वन से डिवीजन टू में भेजा गया. पहले भी वह प्राक्कलक थे, अब भी प्राक्कलक रहेंगे.
जयनंदन कुमार को रांची डिवीजन वन में ही रखा गया है. पहले राजभवन प्रशाखा एक में थे. अब प्रशाखा दो में कर दिया गया. यानी राजभवन क्षेत्र का ही काम देखेंगे.
अनिल कुमार को भी रांची डिवीजन वन में ही रखा गया है. इन्हें केवल राजभवन प्रशाखा दो से डोरंडा प्रशाखा एक में कर दिया गया है.
संजीव कुमार सिंह को रांची डिवीजन एक के कृषि प्रशाखा से रांची में डिवीजन टू में इटकी प्रशाखा दिया गया़
अशोक कुमार मंडल को रांची डिवीजन एक में ही डोरंडा से राजभवन प्रशाखा भेजा गया.
कृष्ण कुमार कर्ण को विशेष कार्य प्रमंडल रांची से डिवीजन वन रांची में किया गया़
रमाकांत प्रसाद रांची डिवीजन दो से रांची डिवीजन दो में ही किया गया. केवल विधानसभा क्षेत्र से रिम्स प्रशाखा एक में लाया गया.
महेश प्रसाद सिंह को रांची डिवीजन में ही रखा गया. इटकी प्रशाखा-2 से रिम्स प्रशाखा-2 किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement