11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना आजाद कॉलेज के लिए तलाशेंगे जमीन

रांची : मौलाना आजाद कॉलेज के लिए अंजुमन इसलामिया द्वारा जमीन की व्यवस्था की जायेगी़ कुछ लोगों ने नगड़ी में 25 एकड़ और रातू में जमीन देने की बात कही है़ इस कॉलेज में 25 व्याखाताओं की बहाली भी करनी है, जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी़ दो-तीन दिनों में विज्ञापन निकाला जायेगा़. नैक की मान्यता […]

रांची : मौलाना आजाद कॉलेज के लिए अंजुमन इसलामिया द्वारा जमीन की व्यवस्था की जायेगी़ कुछ लोगों ने नगड़ी में 25 एकड़ और रातू में जमीन देने की बात कही है़ इस कॉलेज में 25 व्याखाताओं की बहाली भी करनी है, जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी़ दो-तीन दिनों में विज्ञापन निकाला जायेगा़.

नैक की मान्यता नहीं मिलने के कारण कॉलेज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है़ यह बात अंजुमन इसलामिया के सदर इबरार अहमद ने बुधवार को अंजुमन इसलामिया की आमसभा में कही़ यह आमसभा मजलिस-ए- मुंतजिमा की बैठक स्थगित कर हुई़. अंजुुमन प्लाजा के मौलाना आजाद हॉल में हुई यह सभा काफी हंगामेदार रही़ सदस्यों ने कई मुद्दों पर कमेटी से जवाब-तलब किया़.

अस्पताल और मदरसा की स्थिति सुधारने की जरूरत : इबरार अहमद ने कहा कि कॉलेज, अस्पताल,मदरसा व मौलाना आजाद मवि की स्थिति सुधारने की जरूरत है़ पिछले दिनों जब उन्होंने अंजुमन अस्पताल का निरीक्षण किया, तो पाया कि वहां निजी अस्पतालों से भी महंगा इलाज होता है़ ऐसा कैसे हो रहा है? वहां का मामला उलेमाओं को सौंप दिया गया है़ मदरसे में छह और स्कूल में चार शिक्षकों की जरूरत है़ इन पदों को भरा जायेगा. मौलाना आजाद उवि को अंजुमन के तहत वापस लाना है़ वह एजुकेशन हब बनाना चाहते हैं, जिसमें लाइब्रेरी, रीडिंग रूम व कोचिंग की व्यवस्था रहेगी, पर कुछ लोग इस पर अकारण ऐतराज जता रहे है़ं.
कौम या मिल्लत का न करें नुकसान : सदर ने कहा कि काेई भी ऐसी बात न करें जिससे कौम या मिल्लत का नुकसान हो़ आपसी असहमति को फेसबुक जैसी सोशल मीडिया और टीवी-अखबारों तक ले जाना ठीक नही़ं .

अब नौजवानों के नेतृत्व संभालने का वक्त आ गया है़ अगले चुनाव में समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवाओं को सामने लाये़ं अंजुमन के अध्यक्ष होने के नाते लोगों काे आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह कुछ भी नाजायज नहीं होने देंगे़ इससे पूर्व महासचिव हाजी मुख्तार ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की़ अंजुमन इसलामिया के विकासोन्मुखी कार्यक्रमों की जानकारी दी़ इस क्रम में उन्होंने मौलाना आजाद हॉल के नवीनीकरण, कांटाटोली के बालिका छात्रावास व अनाथालाय ‘बाग-ए- रसूल’, मौलाना आजाद लाइब्रेरी,कोचिंग सेंटर व स्टडी सेंटर, महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति के बारे में बताया़.

इन्होंने रखी बात : अपनी बात रखने वालों में हुसैन कच्छी, हाजी नेसार, गुलफाम मुजीबी, शमीम अख्तर, एस अली, गुलाम रब्बानी, मो मोइनुद्दीन व अन्य शामिल थे़ सभा का संचालन उपाध्यक्ष डॉ एमएन जुबैरी ने किया़ मजिलसे आमला के अध्यक्ष, सचिव,संयुक्त सचिव व सभी सदस्य मौजूद थे़ आयोजन में मो सलाम, मो नदीम, मो जाहिद, मो जावेद, मो हारुन, मो परवेज, मो अरशद, मो शकील, मो सलाउद्दीन व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें