एक बार फिर नमी बनी कारण
Advertisement
मामला पैक्स केंद्रों पर धान क्रय का, बैरंग लौट रहे किसान
एक बार फिर नमी बनी कारण सीवान : पिछले साल की तरह इस साल भी धान खरीदारी में मौसम एक बार फिर बाधक बना है और किसान पैक्स केंद्रों से लौट रहे है. फिलहाल मौसम में 25 प्रतिशत से अधिक नमी पायी जा रही है जबकि अधिकतम 17 प्रतिशत वाले धान की ही खरीदारी की […]
सीवान : पिछले साल की तरह इस साल भी धान खरीदारी में मौसम एक बार फिर बाधक बना है और किसान पैक्स केंद्रों से लौट रहे है. फिलहाल मौसम में 25 प्रतिशत से अधिक नमी पायी जा रही है जबकि अधिकतम 17 प्रतिशत वाले धान की ही खरीदारी की जानी है. ऐसे में किसान जो अपने विभिन्न कार्यों के लिए धान बेचने के प्रबंध में रहते हैं, वे औने-पौने दाम में बाजारों में अपना धान बेचने को विवश हैं.
विभाग की लापरवाही रही है कारण : वर्ष 2014-15 में किसानों के डाटा बेस बनाने के नाम पर लंबा समय बीत गया. फिर प्रचंड सरदी के कारण मौसम में नमी बनी रही. सरकार द्वारा ब्लोअर आदि लगा कर धान खरीदारी की बात कही गयी. लेकिन सब घोषणा व दिखावा बन कर रह गया और लक्ष्य के करीब 15 प्रतिशत ही खरीदारी की जा सकी. वही स्थिति इस बार भी देखने को मिल रही है.
विभाग का है 87 हजार एमटी का लक्ष्य : सहकारिता विभाग व एसएफसी का जिले में 87 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले के 257 पैक्स केंद्रों व 18 व्यापार मंडल केंद्रों पर धान की खरीदारी की जानी है. लेकिन अब तक खरीदारी लगभग शून्य है. अभी तक मात्र 25 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है.
इधर मौसम में नमी का प्रतिशत अधिक होने और मौसम विभाग के अनुसार फरवरी मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की उम्मीद से इस बात की संभावना कम ही है कि लक्ष्य पूरा हो सकेगा. अब देखना है कि पिछली बार की खरीदारी से और कितना बढ़ पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement