सीढ़ में बन रही सड़क में गड़बड़ी पर उठे सवाल अतरी में 20 सूत्री की बैठक में हावी रहे पेंशन, पानी व टीकाकरण की समस्याफोटो-01 बैठक में शामिल पदाधिकारीअतरी. प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने एक बैठक रखी. इसमें अधिकारी सहित पंचायत समिति सदस्य व प्रमुख भाग लिये. बैठक में जहानाबाद सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह ने कहा कि प्रखंड में गिरते शिक्षा स्तर संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही, सीढ़ गांव में मनरेगा से बन रही सड़क का पैसा निकाल कर कागज पर ही सड़क बनाने का आरोप लगाया है. सड़क गांव के दुर्गा स्थान से साधु मांझी के घर तक बननी थी. प्रखंड में धान क्रय नहीं किये जाने के सवाल पर कोई पदाधिकारी जवाब नहीं दे सके. अतरी प्रमुख जगनारायण सिंह ने पेंशन की समस्या, पेयजल की समस्या व टीकाकरण की समस्या पर सवाल उठाया. 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश यादव ने मध्य विद्यालय, इमलियाचक में छात्रवृत्ति की राशि, नामांकन में गड़बड़ी व मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर बीइओ गीता कुमारी से सूची की मांग की. इस मौके पर अतरी विधायक प्रतिनिधि राकेश प्रियदर्शी, भोला यादव, बीडीओ शशिभूषण कुमार, सीओ अरुण कुमार गुप्ता व अन्य शामिल थे.फोटो- 02 कंबल वितरण करते सीओअतरी सीओ व बीडीओ ने बांटे कंबल अतरी. सीओ अरुण कुमार गुप्ता व बीडीओ शशिभूषण कुमार ने पथरी गांव के गरीबों के बीच कंबल बांटे. साथ ही, टेउसा चौराहा व मौलानगर तीन मुहान पर अलाव की व्यवस्था करवायी.
BREAKING NEWS
सीढ़ में बन रही सड़क में गड़बड़ी पर उठे सवाल
सीढ़ में बन रही सड़क में गड़बड़ी पर उठे सवाल अतरी में 20 सूत्री की बैठक में हावी रहे पेंशन, पानी व टीकाकरण की समस्याफोटो-01 बैठक में शामिल पदाधिकारीअतरी. प्रखंड कार्यालय में 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने एक बैठक रखी. इसमें अधिकारी सहित पंचायत समिति सदस्य व प्रमुख भाग लिये. बैठक में जहानाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement