20 सूत्री की बैठक में स्कूल व आंगनबाड़ी पर गरमा-गरमी कई स्कूलों में शिक्षकों के नहीं आने व आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने का उठा मुद्दाफोटो-20 सूत्री की बैठक में मौजूद अधिकारी व अध्यक्ष उदय कुमार.प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड मुख्यालय डुमरिया के मनरेगा भवन में बुधबार को 20 सूत्री की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में स्कूल व आंगनबाड़ी का मुद्दा छाये रहा. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष उदय कुमार ने की. नंदई पंचायत के पूर्व मुखिया जनार्दन ठाकुर ने कहा कि 24 जनवरी, 2015 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अजय कुमार को हटाने का प्रस्ताव लाया गया था, परंतु उस पर पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना से संचालित अंगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहते हैं. बैठक में केंद्र संख्या-61 भोख्हा पंचायत के नबीगढ़ का मामला भी उठा. मध्य विद्यालय, नबीगढ़ में शिक्षक नहीं आने की भी शिकायत की गयी. श्री ठाकुर ने 20 सूत्री अध्यक्ष को अवगत कराया कि वहां प्रभारी धनंजय कुमार गांव के ही बेरोजगार युवकों से शिक्षण कार्य करवा रहे हैं. सदस्य सल्लू खान ने प्रस्ताव लाया कि खाद्य सुरक्षा योजना से उठाव होनेवाले अनाज व पीडीएस दुकानदार को दिये जानेवाला मात्रा की सूची अध्यक्ष के पास उपलब्ध करायी जाये.पूनम देवी ने शिकायत की कि भोख्हा पंचायत के डीलर राजकुमार पासवान अनाज का ठीक से वितरण नहीं करते हैं. इरशाद अहमद ने पशु चिकित्सालय से पशुपालकों को मिलनेवाले लाभ की जानकारी मांगी. सीताराम सिंह ने कई माह से बंद मध्य विद्यालय, टंडवा का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल में चले गये हैं. बैठक में प्रभारी ममता कुमारी के स्थानांतरण करने का प्रस्ताव लाया गया. साथ ही, मध्य विद्यालय बिजुआ व प्राथमिक विद्यालय, नवादा का भी मामला छाया रहा. कार्यकम पदाधिकारी धीरज सिन्हा ने मनरेगा से चलायी जा रही योजना की सूची गिनायी. कृषि पदाधिकारी रणबीर कुमार सिंह ने डीजल अनुदान की राशि की प्राक्कलन राशि बतायी, पंजाब नेशनल बैंक, डुमरिया द्वारा किसानों के खाते में डीजल अनुदान की राशि नहीं भेेजे जाने का मामला भी उठा. बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं आये, उनके प्रति निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बीडीओ अजेश कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, एमओ अर्जुन महतो, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक ममता कुमारी, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, गिरिजा कुमारी, 20 सूत्री सदस्य सुरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
20 सूत्री की बैठक में स्कूल व आंगनबाड़ी पर गरमा-गरमी
20 सूत्री की बैठक में स्कूल व आंगनबाड़ी पर गरमा-गरमी कई स्कूलों में शिक्षकों के नहीं आने व आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने का उठा मुद्दाफोटो-20 सूत्री की बैठक में मौजूद अधिकारी व अध्यक्ष उदय कुमार.प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड मुख्यालय डुमरिया के मनरेगा भवन में बुधबार को 20 सूत्री की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में स्कूल व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement