10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला राजद अध्यक्ष पद के चुनाव ने लिया नया मोड़

जिला राजद अध्यक्ष पद के चुनाव ने लिया नया मोड़एक गुट के लोगों ने बैठक कर मतलूब खां को चुना पर्यवेक्षक ने चुनाव को अवैध करार दिया कहा- उनके साथ किया गया विश्वासघात शांतिपूर्ण चुनाव होने की बात कह पूर्व में ही करा लिया था हस्ताक्षर हंगामे के कारण चुनाव स्थगित करने की पर्यवेक्षक ने […]

जिला राजद अध्यक्ष पद के चुनाव ने लिया नया मोड़एक गुट के लोगों ने बैठक कर मतलूब खां को चुना पर्यवेक्षक ने चुनाव को अवैध करार दिया कहा- उनके साथ किया गया विश्वासघात शांतिपूर्ण चुनाव होने की बात कह पूर्व में ही करा लिया था हस्ताक्षर हंगामे के कारण चुनाव स्थगित करने की पर्यवेक्षक ने पार्टी के राज्य निर्वाचन कार्यालय को दी थी सूचना जहानाबाद. जिला राजद के कार्यकर्त्ताओं में व्याप्त अंतरकलह उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक गुट के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मत मो. मतलूब खां को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष चुन लिया और इसकी सूचना पार्टी के प्रांत्तीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी. यहां के लिए नियुक्त किए गए चुनाव प्रवेक्षक पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव पत्र को भी संलग्न किया गया है. जबकि प्रवेक्षक ने इसे पूरी तरह गलत करार दिया है. और कहा है कि 29 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के पूर्व मुझे विश्वास में लेकर एक गुट के कुछ लोगों ने शांतिपूर्ण चुनाव हो जाने की बात कह हस्ताक्षर करवाया था. उन्होंने कहा कि इसका गलत उपयोग कुछ लोगों ने महापाप किया है. जिसकी सूचना अलाकमान को दी जायेगी. बता दें कि मंगलवार को जिला राजद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर यहां प्रवेक्षक के समक्ष काफी हंगामा मचा था. धक्का-मुक्की हुयी थी. प्रवेक्षक ने प्रखंड राजद के अध्यक्षों का चुनाव फिर से कराने की बात कहते हुए जिला राजद अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया था. लेकिन मंगलवार(29 दिसम्बर) को हीं एक गुट के लोगों ने बैठक दर्शाते हुए मो. मतलूब खां को जिलाध्यक्ष चुन लिया और इसकी सूचना पार्टी के प्रांत्तीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को देकर यहां प्रेस रिलिज जारी किया. जिसमें बैकुंठ यादव, अरविंद कुमार, उमेश कुमार यादवेन्दू, छत्रधारी यादव, रामदीप यादव, कामेश्वर सिंह सहित कई कार्यकर्त्ताओं के नाम हैं. उधर एक गुट के नेता राजद के जिला प्रवक्ता डा. शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव, मनोज यादव, धर्मपाल यादव, वकील यादव, नित्या यादव सहित पार्टी के अन्य कई समर्पित नेताओं ने कहा है कि वर्त्तमान अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही की लोकप्रियता से हताश होकर कुछ कार्यकर्त्ता धोखाधड़ी किये हैं. और कार्यकर्त्ता विरोधी गतिविधि अपना रहे हैं. इस पूर मामले से राजद सुप्रीमों को अवगत कराया जायेगा. इस बावत दूरभाष से पूछे जाने पर प्रवेक्षक राजनीति प्रसाद ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था और इसकी सूचना उन्होंने पार्टी के राज्य चुनाव कार्यलय में दे दी थी. लेकिन गुड फेथ में लेकर उनके साथ विश्वासघात किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य चुनाव पदाधिकारी को यह भी सूचित कर दिया गया था कि वे अपने स्तर से जहानाबाद राजद जिलाध्यक्ष पद की चुनाव कराने की व्यवस्था खुद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें