23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरा पंचायत में शक्षिा व स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर

अमरा पंचायत में शिक्षा व स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर अरवल . जिले के सदर प्रखंड की अमरा पंचायत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर बनी हुई है. पंचायत के बच्चों को उच्च विद्यालय में शिक्षा पाने के लिए छह किलोमीटर की दूरी तय कर उच्च विद्यालय में जाना पड़ता है. वहीं पंचायत में एक भी स्वास्थ्य […]

अमरा पंचायत में शिक्षा व स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर अरवल . जिले के सदर प्रखंड की अमरा पंचायत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य समस्याएं गंभीर बनी हुई है. पंचायत के बच्चों को उच्च विद्यालय में शिक्षा पाने के लिए छह किलोमीटर की दूरी तय कर उच्च विद्यालय में जाना पड़ता है. वहीं पंचायत में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण पंचायत के लोगों को इलाज कराने के लिए आठ किलोमीटर की दूरी तय कर सदर अस्पताल में जाना पड़ता है या फिर बैदराबाद बाजार अवस्थित निजी क्लिनीक का सहारा लेना पड़ता है. पंचायत के 90 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं.पंचायत के जिला बंगला हसनपुर पिपरा के आधी भू-भाग की सिंचाई नहर से हो जाती है.जबकि आधे भू-भाग की सिंचाई मशीन से होता है.दूसरी ओर अमरा गांव की सिंचाई वर्षा के भरोसे या फिर मशीन से ही होता है. पंचायत के बनिया बिगहा एवं कंसोपुर गांव में नहर से सिंचाई की व्यवस्था है. पंचायत के सभी राजस्व गांवों में एक वर्ष से बिजली की आपूर्ति एक फेज हो रही है. पंचायत में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है.पिपरा बंगला से अभरा तक जाने वाली सड़क पर बंगला गांव में नाली की पानी गिरने से कीचड़मय हो गयी है. पंचायत मुखिया अरुण तिवारी का कहना है कि बंगला गांव में नाली निर्माण के लिए राशि दी गयी.कुछ दूरी तक नाली का निर्माण हुआ. लेकिन कुछ कारण से नाली निर्माण अधूरी रह गयी. उन्होंने बताया कि लालटेन बिगहा से वभन बिगहा तक सड़क बनाने का भी उन्होंने प्रयास किया लेकिन राशि के अभाव में ईंट सोलिंग नहीं हो सका. उक्त पंचायत में राजस्व गांव अमरा, हसनपुर पिपरा, पिपरा बंगला,कंसोपुरऔर बनिया बिगहा है जबकि टोला में लालटेन बिगहा ,हसनपुर टांडी,हसनपुर कुट्टी, अमरा चौकी,वभन बिगहा में पंचायत में कुल वोटरों की संख्या 6486 है जिसमें महिला वोटर 2871 ,पुरुष वोटर की संख्या 3615 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें