25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 रुपये से कम बजट वाले 4G स्मार्टफोन

भारत में दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की निगाह अब 4G बाजार में है. रिलायंस 4G बाजार में उतर चुकी है और बाकी कंपनियां भी पूरी तरह से तैयार है. अब गैजेट प्रेमी 4G मोबाइल को ज्यादा तरजीह दे रही है. हम आपको वैसे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 5000 से […]

भारत में दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की निगाह अब 4G बाजार में है. रिलायंस 4G बाजार में उतर चुकी है और बाकी कंपनियां भी पूरी तरह से तैयार है. अब गैजेट प्रेमी 4G मोबाइल को ज्यादा तरजीह दे रही है. हम आपको वैसे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 5000 से कम है. सस्ते बजट में आने वाले यह स्मार्टफोन, उन ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए है जिन्हे सस्ते कीमतों पर अच्छे फीचर्स चाहिए.

लेनोवो ए2010– लेनवो ए 2010 की कीमत 4,990 रुपये है. इतने कम कीमत पर भी लेनवो ने अच्छे फीचर्स दिये है. 4.5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 5 MP कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा 2 MP है.
Undefined
5000 रुपये से कम बजट वाले 4g स्मार्टफोन 5
स्वाइप एलाइट 2 – स्मार्टफोन कंपनी स्वाइप ने बेहद कम कीमत में 4जी मोबाइल पेश किया है. इसकी कीमत 4,666 रुपये है. स्वाइप एलाइट में 1 जीबी रैम की सुविधा है. 8 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा क्वालिटी के लिहाज से यह सस्ते दर में बेहतरीन विकल्प है.
Undefined
5000 रुपये से कम बजट वाले 4g स्मार्टफोन 6
फिकॉम एनर्जी एम प्लस : फीकॉम ब्रांड की यह 4G फोन की कीमत 3,998 है. ब्लैक और व्हाइट दोनों कलर में उपलब्ध है. रियर कैमरा 5 MP का है जबकि फ्रंट कैमरा 2 MP का है. इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है. 4.5 डिस्पले के साथ एंड्रायड 4.4.4 किट कैट ऑपरेटिंग सिस्टम में यह स्मार्टफोन काम करती है.
Undefined
5000 रुपये से कम बजट वाले 4g स्मार्टफोन 7
ZTE Blade Qlux 4G : जेटीई ब्लेड क्यूलैक्स की कीमत मात्र 3,899 रुपये है. 8 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ फ्लैश की सुविधा है. 4.5 इंच डिस्पले वाले यह फोन एंड्रायड 4.4 किट-कैट में काम करती है.
Undefined
5000 रुपये से कम बजट वाले 4g स्मार्टफोन 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें