11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौतविरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन ओरडी गांव के पास बस की चपेट में आकर किशोर छात्र की गयी जान रसोइया गांव के समीप चौकीदार की मां हादसे में मरी कंकेर गांव के पास वाहन की चपेट में बाइक सवार ने तोड़ा दम फोटो नंबर-18,19,परिचय- दुर्घटना के बाद जाम […]

सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन की मौतविरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन ओरडी गांव के पास बस की चपेट में आकर किशोर छात्र की गयी जान रसोइया गांव के समीप चौकीदार की मां हादसे में मरी कंकेर गांव के पास वाहन की चपेट में बाइक सवार ने तोड़ा दम फोटो नंबर-18,19,परिचय- दुर्घटना के बाद जाम हटाने के लिए लोगों को समझाते बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष, जाम के कारण सड़क पर लगी गाड़ियों की कतारऔरंगाबाद/अंबाऔरंगाबाद जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मासूम, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. दो दुर्घटनाएं कुटुंबा प्रखंड में हुई, जबकि एक बारुण-नवीनगर रोड में हुई. एक हादसे में 10 वर्षीय किशोर गौतम कुमार की मौत अनियंत्रित यात्री बस की चपेट में आने से हो गयी. तो दूसरी दुर्घटना में बाइक से गिरने के बाद 56 वर्षीय महिला अनार कुंअर की जान चली गयी. जबिक तीसरी दुर्घटना में मजदूर प्रमोद राम की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना : कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह गांव के समीप रामपुर नौघड़ा गांव के स्व प्रेम पासवान के पुत्र गौतम कुमार की मौत बस से कुचल कर हो गयी. किशोर ओरडी गांव में अपने मामा गोविंद पासवान के घर रह कर गांव के ही मीडिल स्कूल में पढ़ता था. पता चला कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे वह सड़क से गुजर रहा था, इसी क्रम में बस की चपेट में आ गया. इस घटना के तुरंत बाद आसपास के गांव के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. मौत व सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुभाष राय, पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. घटना की सूचना पर प्रमुख सुदेश्वर कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुइंया उरांव पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया. बीडीओ ने पारिवारिक योजना का लाभ मृतक के परिवार को दिलाने का आश्वासन दिया और कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिये, तब जाकर लोग शांत हुए. करीब चार घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मामा गोविंद पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. दूसरी दुर्घटना: कुटुंबा थाना क्षेत्र के ही रसोइया गांव के समीप दूसरी घटना हुई. महिला अनार कुंअर बाइक पर सवार होकर अपने भतीजे के साथ अंबा जा रही थी. इसी क्रम में रसोइया के समीप बाइक से अचानक गिर पड़ी. आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला सूही गांव के चौकीदार रवींद्र पासवान की मां थी. तीसरी दुर्घटना : नवीनगर-बारुण रोड में कंकेर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार प्रमोद राम की मौत हो गयी. मृतक बड़ेम थाना क्षेत्र के महुआंव टोले हरसु बिगहा गांव का रहने वाला था. मंगलवार की रात खैरा गांव से आरा मशीन पर काम कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. संबंधित थाने की पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें