22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों में उम्मीदों की पार्टी बनायेंगे भाकपा को

10 वर्षों में उम्मीदों की पार्टी बनायेंगे भाकपा को बिहार में ‘सुशासन बाबू’ के ‘सुशासन’ का क्या हाल है, यह जगजाहिर हो चला हैकल का इतिहास भाकपा लिखेगी, हम पार्टी को मजबूत कर भारत में ‘ब्लंडर’ करेंगे : अतुल कुमार अंजान केंद्र में सांप्रदायिक, पूंजीवादी और यथास्थितिवादियों के नापाक गंठबंधन की चल रही है सरकार […]

10 वर्षों में उम्मीदों की पार्टी बनायेंगे भाकपा को बिहार में ‘सुशासन बाबू’ के ‘सुशासन’ का क्या हाल है, यह जगजाहिर हो चला हैकल का इतिहास भाकपा लिखेगी, हम पार्टी को मजबूत कर भारत में ‘ब्लंडर’ करेंगे : अतुल कुमार अंजान केंद्र में सांप्रदायिक, पूंजीवादी और यथास्थितिवादियों के नापाक गंठबंधन की चल रही है सरकार भाकपा की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बोले भाकपा के राष्ट्रीय सचिव संवाददाता, पटना भाकपा को 10 वर्षों में उम्मीदों की पार्टी बनायेंगे. पार्टी को जन-जन से जोड़ने के लिए नये-नये कार्यक्रम बनायेंगे. कल का इतिहास भाकपा लिखेगी. उक्त बातें बुधवार को भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कही. वे पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सीपीआइ धर्म के खिलाफ नहीं है, भाकपा का मानना है कि इंसानियत की सेवा करना बड़ा धर्म है. पार्टी खुद को आनेवाले दिनों में जनता से अधिक-से-अधिक जोड़ेगी. भाकपा को पुराने स्टाइल में काम करने की परंपरा का परित्याग करना होगा. पार्टी पदाधिकारियों को उन्होंने नौजवानों की नयी फौज तैयार करने और उन्हें जिम्मेवारियां देने के कहा. नौजवान कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं से उन्होंने सचेत करने की भी अपील की. अतुल कुमार अंजान ने कहा कि भाकपा अपनी अगली सौंवीं वर्षगांठ भारतीय नृत्य कला मंदिर में नहीं, बल्कि पटना के गांधी मैदान में मनायेगी. उन्होेंने आज बिहार और केंद्र सरकार पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ‘बोनस’ पर चल रही है. बिहार में ‘सुशासन बाबू’ के ‘सुशासन’ का क्या हाल है, यह जगजाहिर हो चला है. सूबे में सामाजिक आपदा का संकट है, तो केंद्र में सांप्रदायिक, पूंजीवादी और यथास्थितिवादियों के नापाक गंठबंधन की सरकार चल रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 तक पीएम बने रहने का सपना पाले हुए हैं. बिहार और केंद्र सरकार से जनता निजात पाना चाहती है. जनता को सही न्याय और जन सुविधाएं वाम सरकार ही दे सकती है. हम पार्टी को मजबूत कर भारत में ‘ब्लंडर’ करेंगे. उन्होंने कहा कि भाकपा ‘बोलो बम-तौलो कम’ विचारधारा वाली पार्टी नहीं है, न हम सरदार बल्लभ भाई पटेल की लौह प्रतिमा बनाने के नाम पर लोहा इकट्ठा करने की नौटंकी करनेवाले. हम इमरजेंसी का विरोध कर किसी के आगे सरेंडर करनेवालों में भी नहीं हैं. हमारे पास हौसला है. वर्षगांठ समारोह के पूर्व भाकपा का झंडोत्तोलन ब्रज कुमार पांडेय ने किया. समारोह को पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें