10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन फोटो :1 ( कार्यशाला में उपस्थित अंचलाधिकारी निशांत पटेल व अन्य लोग) झाझा . प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला किया गया. जिसका उद्घाटन अंचलाधिकारी निशांत पटेल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमुनि ने संयुक्त […]

बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन फोटो :1 ( कार्यशाला में उपस्थित अंचलाधिकारी निशांत पटेल व अन्य लोग) झाझा . प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला किया गया. जिसका उद्घाटन अंचलाधिकारी निशांत पटेल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमुनि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर वक्ताओं ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण समाज में कोढ़ की तरह है. इसे दूर करने के लिए हमें बुनियादी शिक्षा पर जोर देना होगा. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि यदि बाल शोषण कहीं भी होता है, तो इसकी सूचना उपलब्ध करावें. ताकि दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जा सके. शिक्षा पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि ईंट भट्ठा सहित अन्य स्थानों पर यदि बाल श्रमिक कार्य करते हुए मिले तो इसकी सूचना दें. ताकि उसे विद्यालय भेज कर समुचित शिक्षा दिया जा सके़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी देवमुनि ने कहा कि जहां टीकाकरण नहीं हुआ है.वहां की जानकारी हमें उपलब्ध करावें. जिससे वहां पूर्ण टिकाकरण कराया जा सके. मौके पर उपस्थित समग्र सेवा के श्याम सुंदर, सुबोध कुमार ने कहा अनुच्छेद 30 के तहत बच्चों को जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार एवं सहभागिता का अधिकार जरुरी है. उन्होने बाल संरक्षण समिति के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर बच्चों से संबंधित समस्याओं को एकत्रित कर प्रखंड में जमा करें.ताकि उसका समाधान किया जा सके. इस दौरान सुधीर कुमार, ज्योति कुमारी, रविशंकर तमोल, गौरख सिंह, बिहारी मांझी, कांति देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें