15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल लदा ट्रक रास्ते से ही हुआ गायब

चावल लदा ट्रक रास्ते से ही हुआ गायब बखरी. स्थानीय हनुमान इंड्रस्टीज से सिलीगुड़ी के लिए चला चावल लदा ट्रक रास्ते से ही गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. चावल मिल से मालिक नंदलाल खेतान द्वारा बखरी थाने को इसकी सूचना दी गयी है. इसमें उन्होंने बताया कि कुमार लोकी ब्रोकर महेशखुंट […]

चावल लदा ट्रक रास्ते से ही हुआ गायब बखरी. स्थानीय हनुमान इंड्रस्टीज से सिलीगुड़ी के लिए चला चावल लदा ट्रक रास्ते से ही गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. चावल मिल से मालिक नंदलाल खेतान द्वारा बखरी थाने को इसकी सूचना दी गयी है. इसमें उन्होंने बताया कि कुमार लोकी ब्रोकर महेशखुंट खगड़िया द्वारा एक ट्रक डब्ल्यूबी 23एक-8328 गत 27 दिसंबर को चावल भेजने के लिए आवंटित की गयी. उक्त ट्रक पर उनके मेसर्स शोभाचंद्र धनराज, नेहरू रोड सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल को 400 बोरे में 200 क्विंटल चावल की कीमत तीन लाख 68 हजार है. उक्त ट्रक को 28 दिसंबर को ही सिलीगुड़ी पहुंचना था, परंतु गाड़ी नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट से सपंर्क किया गया, तो टालमटोल किया जा रहा है तथा संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ट्रांसपोर्टर व गाड़ी मालिक की मिलीभगत से चावल लदा ट्रक गायब करवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें