13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं: सिकंदर

– एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू साहिबगंज : मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं. यह बातें साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने मंगलवार को बड़ा पचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व तीन साहिबगंज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उदघाटन समारोह […]

– एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

साहिबगंज : मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं. यह बातें साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने मंगलवार को बड़ा पचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व तीन साहिबगंज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उदघाटन समारोह में उपस्थित स्वयं सेवकों से कही. उन्होंने कहा कि मनुष्य को सदैव मानव की सेवा करनी चाहिए. खासकर असहाय व गरीबों की. क्याेंकि मानव सेवा करने वाले लोगों पर भगवान भी खुश रहते हैं.

वहीं इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सिद्दाम सिंह मुंडा ने कहा कि इस विशेष शिविर में दोनों इकाई के चयनित 50-50 छात्र-छात्राओं द्वारा एनएसएस द्वारा गोद लिए गये गांव का भ्रमण कर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्याओं से अवगत होंगे और लोगों को जागरूक करके समस्याओं को समाधान के लिए प्रेरित करेंगे. पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत सिंह ने स्वयं सेवकों से कहा कि आपलोग सही तरीके से प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें.

मौके पर प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, प्रो सिदाम सिंह मुंडा, प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कारू यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ पंचानंद झा, भगवती पांडेय सहित सुभाष, विपिन रजक, संतोष पासवान, नितिन आनंद, पतरास, समीर, मसीह, आदित्य, लव शारदा, रेखा सहित दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें