22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालक ने दिखायी ईमानदारी लौटाया, 45 हजार का मोबाइल

कोलकाता: लगातार बढ़नेवाले अपराध और लूटपाट की घटनाओं के साथ मौजूदा समय में ईमानदारी भी जिंदा है. यह एक टैक्सी चालक ने साबित किया है. यात्री के करीब 45 हजार रुपये के मोबाइल फोन को उसने वापस लौटाया. घटना मंगलवार की है. बेलियाघाटा निवासी ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा टैक्सी चलाकर किसी तरह से परिवार का गुजर-बसर […]

कोलकाता: लगातार बढ़नेवाले अपराध और लूटपाट की घटनाओं के साथ मौजूदा समय में ईमानदारी भी जिंदा है. यह एक टैक्सी चालक ने साबित किया है. यात्री के करीब 45 हजार रुपये के मोबाइल फोन को उसने वापस लौटाया. घटना मंगलवार की है.
बेलियाघाटा निवासी ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा टैक्सी चलाकर किसी तरह से परिवार का गुजर-बसर करता है.

मंगलवार की सुबह हावड़ा एसी मार्केट के निकट से अमर ठक्कर नामक व्यक्ति बागुईआटी जाने के लिए उसकी टैक्सी पर सवार हुआ था. कथित तौर पर उसका करीब 45 हजार रुपये का मोबाइल फोन टैक्सी में ही छूट गया. जब यात्री को उसके मोबाइल फोन खोने का पता चला, तब तक टैक्सी जा चुकी थी. बाद में टैक्सी चालक ने फोन करके यात्री को मोबाइल फोन उसके पास होने की जानकारी दी.

यात्री के कहे अनुसार वह फिर हावड़ा एसी मार्केट के पास गया और मोबाइल फोन मालिक को सौंप दिया. टैक्सी चालक ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यात्री के मोबाइल फोन का पता चलते ही उसने एटक समर्थित टैक्सी संगठनों के आला नेता नवल किशोर श्रीवास्तव से बात की. यात्री को मोबाइल फोन लौटाने के बाद उसकी श्रीवास्तव से बात भी करायी. टैक्सी चालक ने कहा कि यात्री का खोया सामान लौटाकर उसे काफी खुशी है.

इधर, बेचाराम चौधरी लेन निवासी अमर ठक्कर ने कहा कि उसे उम्मीद ही नहीं थी कि उसका 45 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन वापस मिल पायेगा. टैक्सी चालक की ईमानदारी से वह बहुत प्रभावित रहा.

एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी चालक की ईमानदारी काफी सराहनीय है. ब्रजेंद्र एटक समर्थित टैक्सी संगठन से जुड़ा हुआ है. संगठन की ओर से भी उसके कार्यों की प्रशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें