बिहारशरीफ : अपराधियों ने एक पर्यटक बस के चालक से बस खड़ी करने के एवज में डरा-धमका कर रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की उगाही कर ली.घटना मंगलवार की सुबह पावापुरी जल मंदिर के समीप घटी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने बस के चालक को चाबुक से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
पीड़ित ने इस संबंध में दो को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नालंदा के एसपी विवेकानंद ने घटना पर गंभीरता दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस का गठन किया है.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश का एक पर्यटक बस सैलानियों को लेकर मंगलवार की सुबह पावापुरी जल मंदिर पहुंचा था,जहां बस से पर्यटकों के उतरने के बाद मौके पर पहुंचे दो अपराधियों ने बस के चालक सीतामढ़ी जिले के वेलाराम थाना क्षेत्र के पचारौरा गांव निवासी रवींद्र झा के पुत्र संजीत कुमार से उक्त स्थान पर बस लगाने के एवज में रंगदारी मांगी,
नहीं देने पर चाबुक से बसचालक को पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और रंगदारी की रकम भी ले ली. घटना के संबंध में पूछे जाने पर गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने फोन पर बताया कि इस मामले में पीड़ित बसचालक के बयान पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि किसी भी कीमत पर आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी हर-हाल में की जायेगी. गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. संबंधित थाना व ओपी पुलिस को भी इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
फरवरी में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार ढाई लाख के जेवर की हुई थी लूट