साहेबपुरकमाल : प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बारी-बारी से फरियादियों से मिल कर समस्या को सुना और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. जनता दरबार में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी कि जब सनहा पूर्वी पंचायत के इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि भुगतान के लिए इंदिरा आवास सहायक पर 1500 रुपये नजराना मांगने का आरोप लगाते हुए लाभार्थी रूपम देवी ने आवेदन दिया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और जब मामले की जांच की, तो पता चला कि 22 दिसंबर के शिविर में लाभार्थी को द्वितीय किस्त की राशि विमुक्त कर दी गयी है. ऐसे में नजराना मांगने की बात बेबुनियाद साबित हो गया है. शिकायतकर्ता के पति दुर्बल पासवान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.